Honda की लांच हुई नई इलेक्ट्रिक SUV 500km रेंज के साथ

Honda Prologue EV इलेक्ट्रिक SUV

आज के सम्य में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी बढ़िया बढ़िया इलेक्ट्रिक कार के मॉडल लांच कर रही हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं। जापानीज कंपनी Honda ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV को लांच किया जो 500 किलोमीटर तक की रेंज निकालती है। इस गाडी में आपको बढ़िया परफॉरमेंस मिलेगी बढ़िया ऑफ-रोड क्षमता के साथ। आइये जानते हैं इस गाडी की सभी ख़ास बाते व देखते हैं क्या होगी इसकी कीमत।

मोटर, बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस

Honda Prologue EV
Honda Prologue EV

इस नई Honda Prologue इलेक्ट्रिक में ड्यूल मोटर सेटअप आता है जो इसे 288 हार्सपावर व 451NM का टार्क देता है। इस परफॉरमेंस के साथ ये हौंडा की इलेक्ट्रिक SUV जाती है 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। साथ ही इसमें मिलती है एक 85kW की लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 483 किलोमीटर से 500 किलोमीटर तक की रेंज। केवल इतना ही नहीं इस गाडी के साथ मिलता है एक 155kW DC फ़ास्ट चार्जर जो गाडी को 10 मिनट में इतना चार्ज कर देता है की गाडी 105 किलोमीटर से अधिक रेंज निकाल सके। कंपनी इसके साथ तीन चार्जर ऑप्शन देती है जिनकी अलग अलग कॉस्ट होगी।

बैटरी85kW GM अलटियम बैटरी
रेंज500km
पावर288 HP
टार्क451.4 Nm
फास्ट चार्जिंग KM104km
कीमत₹33.3 लाख

फीचर

Honda Prologue EV में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री लुक देते हैं। इसमें आपको मिलते हैं 21-इंच के एलाय व्हील, 11.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 11 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, वायरलेस चार्जर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, ADAS फीचर, 360 कैमरा, पार्किंग सेंसर, 8 एयर बैग, 12 स्पीकर, AWD सिस्टम, व और भी काफी सारे एडवांस फीचर।

कीमत

ये एक शानदार डिज़ाइन व परफॉरमेंस की इलेक्ट्रिक SUV है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगी। इस गाडी को ग्लोबल मार्किट में $40,000 डॉलर की कीमत पर लांच किया है जो भारतीय रुपए में 33 लाख के करीब होते हैं। इस गाडी का मुकाबला BMW iX1,हुंडई की Ioniq 5 व Kia EV6 से होगा।

यह भी देखिए: 10 लाख से कम कीमत में लांच होंगी ये 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियां