Honda ने किया अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए पावर, रेंज और कीमत

Honda EM1 Electric Scooter

Honda भारत की सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिसकी Activa स्कूटर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। Activa एक ICE पेट्रोल स्कूटर है जो हर भारतीय की पहली पसंद है। अब Honda भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है जिसमे काफी बढ़िया फीचर्स और रेंज के साथ आपको एक दुमदार मोटर और बढ़िया लुक मिलता है। यह एक छोटा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको आप अपने दिन प्रतिदिन के कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्कूटर का मुकाबला होगा ओला S1 एयर, Electric Optima और Bounce Infinity E1 से।

मोटर, बैटरी और फीचर्स

Honda EM1 Electric Scooter
Honda EM1 Electric Scooter

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक से बढ़ कर एक फीचर्स के साथ आएगा जैसे की फ़ास्ट चार्जर, रिमूवेबल बैटरी, डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड, एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक जैसे बढ़िया फीचर्स। अगर बात करे इस स्कूटर के डिज़ाइन की तो ये एक काफी बढ़िया लुक में आता है। इस स्कूटर के टॉप मॉडल में आपको मिलती है ड्यूल बैटरी जो 1.2kW की नॉमिनल और 1.8kW की पीक पावर निकालता है। कंपनी का कहना है की इसमें जो बैटरी मिलेंगी वो 3000 बार चार्ज की जा सकती है और उसके बाद इन्हे बदलना होगा। हौंडा EM1 में आपको 18650 लिथियम बैटरी मिलेगी जिसकी मदत से ये स्कूटर 133 किलोमीटर की रेंज निकल सकता है।

अब बात करे इसकी कीमत की तो आप इस नए हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लाख की कीमत पर खरीद सकते हैं जो की एक काफी बढ़िया ऑप्शन है। अगर आपको एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए स्कूटर चाइये तो हौंडा एक सबसे बढ़िया और ट्रस्टेड कंपनी है, तो आप ये स्कूटर खरीद सकते हैं। यह जल्द ही हौंडा के शोरूम्स पर आ जाइएगा और आप इसे कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से भी बुक करवा सकते हैं।