Honda Motocompacto मिनी-स्कूटर
आज सभी ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल में बढ़िया रिसर्च एंड डेवलपमेंट कर रही हैं व एक से बढ़ कर एक नए मॉडल लांच करती जा रही हैं। अब आने वाला समय इलेक्ट्रिक का है व लोगों की अब ई-व्हीकल को लेकर सोच बदल रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल ICE के मुकाबले किफायती तो होते ही हैं बल्कि इनका परियावरण को भी फय्दय है। टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ते बढ़ते अब हौंडा ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिसका काफी छोटा साइज है व ये एक प्रकार से पॉकेट स्कूटर है जिसको आप अपनी गाडी में डाल कर लेजा सकते हैं। इस स्कूटर का नाम है हौंडा Motocompacto मिनी-स्कूटर जिसका वजन केवल 19 किलो है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी खास बातें।

टॉप स्पीड | 24km/h |
रेंज | 19km |
चार्जिंग टाइम | 3.5 घंटे |
वजन | 19kg |
टार्क | 16NM |
बैटरी | 6.8Ah |
कीमत | $995 (₹83,000) |
हौंडा के इस मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप अपनी गाडी की दिग्गी में डाल कर कहीं भी लेजा सकते हैं व इसको उतार कर चला सकते हैं। इस स्कूटर का वजन केवल 19 किलोग्राम है जो आप आसानी से उठा कर रख सकते हैं। इस स्कूटर को इसलिए बनाया गया है ताकि आप इसे कही भी लेकर जा सकते हैं व इसको वहां थोड़े काम में इस्तेमाल कर सकते हैं जहाँ आप अपनी गाडी नहीं लेकर जाना चाहते। ये एक बढ़िया व जरुरत का व्हीकल है जो आपको काफी बढ़िया मदत करेगा। इस स्कूटर में एक सीट भी मिलती है जिसपर आप बैठ कर व इसे खड़े होकर भी चला सकते हैं।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर मिलती है 490-watt की मोटर से जो 16NM का टार्क निकालती है व इसे 24 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देती है। इसमें आता है 6.8Ah का बैटरी पैक जो एक बार चार्ज होने पर निकालेगा 19 किलोमीटर की रेंज। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए एक फ़ास्ट चार्जर मिलता है जो इसे मात्र 3.5 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन कम होने के कारण आप इसे कही भी लेजा सकते हैं। इस स्कूटर में आपको बढ़िया सीट व डिजिटल मीटर दिया जाता है जहाँ आप अपने व्हीकल की बैटरी, स्पीड, टाइम इन चीज़ों की जानकारी ले सकते हैं। ये एक बढ़िया टेक्नोलॉजी का व्हीकल है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया काम देगा। ये अभी अमेरिका में लांच हुआ है $995 डॉलर में जिसकी भारतीय रुपया में कीमत बनती है ₹85,000 रुपए।
यह भी देखिए: सबसे सस्ते Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान