Honda Activa EV इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली कंपनी है हौंडा जो अब अपनी सबसे मशहूर स्कूटर Activa को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रही है। इस स्कूटर का लोगों को सबसे ज्यादा इंतज़ार था व अब कंपनी इसपर काफी जोर शोर से काम करने लगी हुई है। हौंडा का कहना है की वे अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में अगले साल यानी 2024 में लांच कर देंगे व इसे इस साल के आखिर तक दिखाया जा सकता है। इस स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस मिलने वाली है जो इसे एक एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाएगी।
कितनी होगी टॉप स्पीड व रेंज

हौंडा Activa EV की मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस के बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है लेकिन ये उम्मीद की जा रही है की आने वाली इलेक्ट्रिक Activa में 200 किलोमीटर से अधिक रेंज होगी व इसको पावरफुल मोटर इसे 115 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जा सकती है। इतनी परफॉरमेंस होने के बाद इलेक्ट्रिक Activa ओला के S1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के आराम से मुकाबला कर लेगी। साथ ही इलेक्ट्रिक Activa में फ़ास्ट चार्जर भी होगा जो इसे केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा।
मिलेंगे एडवांस फीचर
आने वाली इलेक्ट्रिक एक्टिवा में आपको डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं व स्क्रीन पर सभी अपडेट ले पाएंगे। साथ ही इसमें मिलेंगे राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, रिमोट अनलॉक, USB चार्जर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व और भी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर। उम्मीद है हौंडा जल्द ही इसकी ऑफिसियल जानकारी लोगों को दे और लांच डेट का भी जल्द से जल्द खुलासा हो।
कितनी हो सकती है कीमत?
हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक बोहोत जल्द भारत में लांच हो सकती है। उम्मीद है की इसकी कीमत ₹1.40 लाख रुपए एक्स-शोरूम के आसपास शुरू होगी। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। इलेक्ट्रिक एक्टिवा का लांच के बाद मुकाबला होगा Ather 450X, ओला S1 Pro, TVS iQube, Simple One और हीरो Vida V1 के साथ। ये एक काफी एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जिसका आपको इंतज़ार करना चाइये।
यह भी देखिए: OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है इतना खर्चा