Honda Activa EV में मिलेगी 200km रेंज व किफायती कीमत

भारत में जल्द होगी Activa इलेक्ट्रिक लांच

आज के समय में भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है व सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने एक से बढ़ कर एक नए मॉडल लांच कर रहे हैं। अभी तक देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन कंपनी TVS व Bajaj अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर चुके हैं व अब Honda भी इस दौड़ में शामिल होने आ रही है। अभी भारत में अगर बात करे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो सबसे ज्यादा ओला इलेक्ट्रिक सेल कर रही है लेकिन पिछली लगभग दो दशकों से पेट्रोल के स्कूटर में Honda Activa राज करती आ रही है व अब ये जापानीज ब्रांड अपनी सभी ज्यादा बिकने वाली स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने के तयारी में है।

पावर, मोटर, बैटरी व रेंज

Honda Activa EV
Honda Activa EV

हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक अवतार में भारतीय बाजार में बोहोत जल्द आने वाली है जिसमे आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर व हाई परफॉरमेंस मोटर मिलने वाली है। अभी तक ब्रांड ने इसके बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है की आने वाली एक्टिवा इलेक्ट्रिक में आपको 200 किलोमीटर से अधिक रेंज व 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। ये डिटेल हौंडा के एक प्रोटोटाइप से ली गई है जो की हो सकता है आने वाली एक्टिवा इलेक्ट्रिक हो। इस स्कूटर का डिज़ाइन व ग्राफ़िक भी बदले जा सकते हैं।

फीचर

हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलेंगे जो इसे एक प्रीमियम लुक देंगे। इसमें ओला व TVS की तरह एक TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं व सभी जानकारी ले सकते हैं। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जिसमे आपको सभी प्रकार की LED लाइट, DRL लाइट, प्रोजेक्टर लाइट, फ़ास्ट चार्जर, USB चार्जर, पुश स्टार्ट, रिमोट स्मार्ट चाबी व एलाय व्हील और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर मिलेंगे। ये एक काफी एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है।

कीमत व लॉन्चिंग

आने वाली हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक का मुकाबला होगा ओला S1 प्रो, TVS iQube, हीरो Vida V1 Pro, बजाज चेतक और सिंपल One स्कूटर के साथ। उम्मीद है इसकी कीमत भी इन स्कूटर के आसपास ही होगी। एक्टिवा इलेक्ट्रिक की कीमत की उम्मीद है 1.5 लाख रुपए एक्स-शोरूम। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। उम्मीद है हौंडा इसे 2024 की आखिर तक भारत में लांच कर देगा।

यह भी देखिए: 91km रेंज के साथ आता है OLA का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर