हौंडा अपनी इलेक्ट्रिक Activa की जल्द उतारेगा भारतीय मार्किट में लांच
भारत में आज के समय में काफी सारे हाई परफॉरमेंस इ-स्कूटर आ चुके हैं जिनमे एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर व लम्बी रेंज मिलती है। अब भारतीय मार्किट में हौंडा अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही है। कंपनी में हालही में हुए जापान मोबिलिटी शो में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिखाया जिसका कांसेप्ट नाम SC e है। इस स्कूटर का डिज़ाइन काफी प्रीमियम व शानदार था जिसमे आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर भी देखने को मिले व साथ में ड्यूल बैटरी पैक।
हाई परफॉरमेंस व लम्बी रेंज वाली बैटरी

अभी तक हौंडा ने इस इ-स्कूटर की स्पेसिफिकेशन व डिटेल के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन इसमें काफी सारे हाईलाइट मिले। इस स्कूटर में उम्मीद है की ब्रांड 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ BLDC हब मोटर देगी जो इसे 95 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक टॉप स्पीड व 150 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। हौंडा इसके साथ फास्ट चार्जर भी देगी जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए।
मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर
हौंडा अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देने वाली है जो इसे एक प्रीमियम लुक देंगे। इस इ-स्कूटर में उम्मीद है की एक 7 इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, GPS, नेविगेशन, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, LED लाइट, तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, ड्यूल बैटरी, फास्ट चार्जर, USB पोर्ट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व और भी काफी सारे प्रीमियम फीचर। ये एक हाई परफॉरमेंस इ-स्कूटर है जिसमे आपको सभी आधुनिक फीचर भी मिल जाते हैं।
कीमत व लांच
हौंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी आधुनिक फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर की अभी तक कोई भी फाइनल डिटेल नहीं दी है और अभी तक इसकी कन्फर्म लांच डेट के बारे में भी जानकारी नहीं दी। उम्मीद है की ये Activa EV या फिर SC e 2025 की शुरुवात में लांच हो सकती है व इसकी कीमत ₹1.4 लाख रुपए एक्स-शोरूम होगी।
यह भी देखिए: ₹1500 की EMI पर घर लाएं Benling Falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर