Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज काफी सारे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। आज हम जी इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Gemopai Ryder SuperMax। इस स्कूटर में आपको लम्बी रेंज के साथ बढ़िया टॉप स्पीड भी मिलती है जिसके कारण ये काफी स्पेशल स्कूटर बना। साथ ही इसमें आपको काफी सारे प्रीमियम फीचर भी मिल जाते हैं जो इसे काफी शानदार बनाते हैं। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।
मोटर व परफॉरमेंस

Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसके 6 कलर ऑप्शन आते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलेगी 1600W की पावरफुल BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है एक 1.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इ-स्कूटर निकालता है 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देता है 100 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर।
ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस Ryder SuperMax स्कूटर के लिए। कंपनी इसके साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को मात्र 6 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये इ-स्कूटर 2700W की पीक पावर निकालने में सक्षम है जिसके साथ इसकी अक्सेलरेशन भी बोहोत बढ़िया हो जाती है। ये इ-स्कूटर आपको एक बढ़िया अनुभव दे सकता है बिलकुल कम कीमत में।
फीचर व टेक्नोलॉजी
इस नए Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर में आती है एक डिजिटल स्क्रीन जिसमे आपको स्कूटर की पूरी जानकारी मिलती रहती है। साथ ही इसमें USB पोर्ट, रिगिंग मोड, रिवर्स मोड, LED लाइट, मोबाइल चार्जर व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर मिलते हैं।
Ryder SuperMax में कंपनी ने दिए हैं ड्यूल-टोन एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व ट्यूबलेस टायर जो स्कूटर की सेफ्टी व लुक दोनों को सुधारते हैं। ये एक आकर्षक व्हीकल है जो आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया रहने वाला है।
जानिए कीमत व EMI प्लान
इस स्कूटर में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹79,999 रुपए। ये एक किफायती कीमत है इतनी बढ़िया परफॉरमेंस वाले इ-स्कूटर के लिए। अगर बात करे इसकी ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको मिल जाता है केवल ₹86,297 रुपए में।
आप इसको EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹15000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको देने होंगे ₹2050 रुपए हर महीने अगले 48 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार की बढ़िया बिल्ट क्वालिटी वाले इ-स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: 125km रेंज के साथ Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक मिलेगी सस्ती कीमत पर