Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इतनी कम कीमत व EMI पर

Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज एक से बढ़ कर एक टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे न केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि इनमे कमाल की परफॉरमेंस भी देखने को मिलती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Hero Vida V1 Pro। ये स्कूटर काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसमे आपको रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन भी मिलता है। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।

रेंज 110 Km
टॉप स्पीड 80 Kmph
वजन125 kg
चार्जिंग टाइम8 Hrs
पावर3900 W
हाइट780 mm

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर जो निकालती है 6kW की पीक पावर व 3.9kW की रेगुलर पावर व 25NM का टार्क। साथ ही इसमें आ जाती है एक बढ़िया 3.94kWh का बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालता है 110 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज है इस प्रकार के एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। इसमें आपको दो बैटरी मिलती हैं 2×1.97kWh की रिमूवेबल।

Hero Vida V1 Electric Scooter
Hero Vida V1 Electric Scooter

इसका ये फंक्शन आपको काफी सुविधा देता है जैसे आप एक बैटरी को चार्जिंग पर लगा कर दूसरी के साथ अपना स्कूटर चला सकते हैं। इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड भी आते हैं इको, नार्मल व स्पोर्ट। Vida V1 Pro अपने स्पोर्ट्स मोड में स्कूटर को 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देता है व इसे जीरो से 40 की स्पीड पकड़ने में केवल 3.2 सेकंड का समय लगता है। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।

फीचर

Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक आधुनिक व प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 7 इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, मइसक प्लेयर व स्पीकर, ब्लूटूथ, वाईफाई, राइडिंग मोड, LED लाइट, फ़ास्ट चार्जर, USB चार्जर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रिमूवेबल बैटरी, बड़ा बूट स्पेस व और भी काफी आधुनिक फीचर। इसमें आपको क्रूज कण्ट्रोल, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, रिमोट स्टार्ट जैसे फीचर भी मिल जाते हैं। अगर आप एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत

हीरो Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत शुरू होती है ₹1,45,900 रुपए से। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के आधुनिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹30,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹4000 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 36 महीनों तक। ये एक काफी बढ़िया डील है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: OLA Cruiser इलेक्ट्रिक बाइक मिलेगी इतनी कीमत व रेंज के साथ