Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर है सबसे बढ़िया व किफायती
भारत में अब काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे काफी बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। आज के इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले के मुकाबले आधुनिक व फ़ास्ट हैं जो काफी बढ़िया रेंज देने में सक्षम हैं। हीरो ने भी अपने कुछ बढ़िया स्कूटर लांच किये जिन्हे लोगों ने काफी पसंद किया व एक प्रीमियम स्कूटर भी लेकर आये जिसका नाम है Vida V1 Pro। यह स्कूटर रेंज, परफॉरमेंस, डिज़ाइन व फीचर में काफी बढ़िया साबित हुआ है।
मोटर, परफॉरमेंस व रेंज

Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया 3900w पावर की मोटर मिल जाती है व साथ में 3.44kWh लिथियम-आयन बैटरी जो स्कूटर को 142 किलोमीटर की रेंज दे देता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी मोटर के साथ 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है व जीरो से 40 की स्पीड पकड़ने में केवल 3.2 सेकंड का समय लेता है जो की काफी बढ़िया व तेज़ है। केवल इतना ही नहीं कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ बढ़िया फ़ास्ट चार्जर भी देती है जो इसे केवल 6 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। यह एक बढ़िया परफॉरमेंस व चार्जिंग टाइम है जो इस स्कूटर को काफी बढ़िया बना देता है।
आधुनिक फीचर
Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी आधुनिक फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है जिसमे आप म्यूजिक प्लेयर, जीपीएस, फ़ोन कॉल व मैसेज, ब्लूटूथ वगैरा चला सकते हैं। इस स्क्रीन में आपको स्कूटर के टायर प्रेशर, रेंज, सर्विस, साइड स्टैंड जैसे अपडेट भी मिलते रहते हैं जो आपको एक बढ़िया राइड देना में सक्षम है।
इस ई-स्कूटर में आपको सभी LED लाइट, प्रोजेक्टर लाइट, बूट लाइट, रिमोट स्टार्ट, बड़ा बूट स्पेस व फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर जैसे सभी फीचर मिल जाते हैं जो इसे और भी सुन्दर व सेफ बना देते हैं। यह एक काफी बढ़िया ई-स्कूटर है जिसमे आपको सब कुछ मिल जाता है।
कीमत व EMI प्लान
आप नए Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को आज ही खरीद सकते हैं केवल ₹1,41,746 रुपए की एक्स-शोरूम दे कर। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹12,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹4,685 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमाहिने अगले तीन सालों तक। यह एक काफी बढ़िया व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए सबसे बढ़िया साबित होगा।
ये भी देखिए: नई Ola Adventure इलेक्ट्रिक बाइक हैं सबसे पावरफुल, जानिये कीमत