Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में भारी गिरावट

हीरो का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

अभी के समय में देश में काफी सारे प्रीमियम इ-स्कूटर ब्रांड आ चुके हैं जिनमे हाई-परफॉरमेंस मोटर व लम्बी रेंज वाली बैटरी मिलती है। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है हीरो Vida V1 Pro। ये एक हाई-परफॉरमेंस स्कूटर है जिसमे आपको रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन भी मिल जाता है। आइये जानते हैं इस हीरो के प्रीमियम स्कूटर के बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इसकी नई कीमत।

परफॉरमेंस, रेंज व फीचर

Hero Vida V1 Pro Electric Scooter
Hero Vida V1 Pro Electric Scooter

इस नए हीरो के Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट में मिलता है जिसके कुल 5 रंगों के ऑप्शन मिलते हैं। इस स्कूटर में आपको 3900W पावर की मोटर के साथ 3.94kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक भी मिलती है। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये स्कूटर 165km की रेंज दे देता है। इसका दूसरा बैटरी ऑप्शन 3.44kWh 142km तक जाता है। Vida V1 Pro अपनी पावरफुल बैटरी के साथ 80 km/h की टॉप स्पीड तक जाता है व अक्सेलरेशन की बात करे तो ये 0-40 की स्पीड केवल 3.2 सेकंड में पकड़ लेगा।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है जो इसे केवल 5.50 घंटों में 80% तक चार्ज कर देता है। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के साथ लम्बे सफर में भी बढ़िया साथ देगा। इस स्कूटर की बैटरी में किसी भी प्रकार की हीटिंग प्रॉब्लम नहीं आती व ये IP67 की होती है जिसमे पानी व धुल किसी से कोई दिक्कत नहीं आती।

बैटरी कैपेसिटी3.94kWh
रेंज165km
मोटर3900W
टॉप स्पीड80km/h
0-40 km/h3.2 सेकंड
डाउन पेमेंट₹20,500
EMI₹3,500
कीमत₹ 1,41,750

प्रीमियम फीचर

Vida V1 Pro में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलेंगे जो इसे एक लक्ज़री स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है 7″ की टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4 राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, कीलेस कण्ट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जीपीएस, OTA व और भी काफी सारे फीचर जो इसे आधुनिक बनाते हैं।

Vida V1 Pro स्कूटर में आपको रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन भी मिल जाता है जो आपकी चार्जिंग को आसान बना देता है व इसमें ड्यूल बैटरी मिलती है जो आपको ज्यादा रेंज व आपकी चार्जिंग प्रोसेस को आसान करती है। ये एक सबसे बढ़िया इ-स्कूटर है जिसमे आपको जरुरत के सभी फीचर मिलते हैं व इसकी परफॉरमेंस आपके सफर व राइडिंग क्वालिटी को बोहोत बढ़िया बनाती है।

नई कीमत व EMI प्लान

नए Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलेगा ₹1,41,800 रुपए से लेकर ₹1,61,000 तक की एक्स-शोरूम कीमत पर जो की एक बढ़िया कीमत मानी गई है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹3,500 रुपए की किष्त देनी होगी प्रतिमहिना अगले चार साल तक। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुव्हाव देगा।

इस दिवाली हीरो Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर आपको मिलेगी ₹21,000 रुपए तक की छूट। कंपनी ने इस डिस्काउंट की जानकार अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर दी। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल ₹499 रुपए देकर बुक कर सकते हैं अपनी नज़दीकी शोरूम या फिर हीरो की वेबसाइट से।

यह भी देखिए: Honda SC e इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी बढ़िया रेंज व टॉप स्पीड