Hero ने किया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹25,000 रुपए सस्ता, मिलेगा कम कीमत पर

Hero Vida Electric Scooter Price Dropped

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की इंडस्ट्री काफी जोर शोर से चल रही है जिसके चलते मार्किट में काफी मुकाबला बना हुआ है। इसी मुकाबले और कम्पटीशन के चलते कंपनियां अलग अलग ऑफर लेका आ रही है और अपने स्कूटर के दाम कम कर रही हैं। अभी के इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले के मुकाबले काफी बढ़िया हैं जिनमे धांसू रेंज के साथ साथ रफ़्तार भी कमाल की मिलती है। और यही नहीं अभी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं जैसे की टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ, चार्जर और इनके आलावा और भी काफी अच्छे फीचर्स। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं Hero के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida के बारे में जिसकी कंपनी ने हालही में कीमत को कम कर दिया गया है।

Vida V1 Plus और V1 Pro की नई कीमत

Hero Vida
Hero Vida

कंपनी ने Hero Vida V1 Plus और V1 Pro की कीमत को ₹25,000 व ₹20,000 रुपए से कम कर दिया है और अब ये स्कूटर आपको घाटे हुए कम दाम पर मिलेंगे। कंपनी ने ये स्कूटर की तरफ ग्राहकों का आकर्षण बनाने के लिए किया है और इसमें कंपनी सफल भी हुई है। इस स्कूटर की 1.45 लाख रुपये और 1.59 लाख रुपये की पिछली कीमतों को संशोधित किया गया है, और प्रभावी कीमतें अब 1,19,900 रुपये और 1,39,900 रुपये हैं, जिसमें FAME II सब्सिडी और एक पोर्टेबल चार्जर शामिल है। कंपनी को और भी ज्यादा उम्मीद है की कीमत कम होने से ग्राहक इस स्कूटर को लेना पसंद करेंगे।

Hero Vida के फीचर्स और पावर

Hero Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है 85 किलोमीटर की रेंज के साथ 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और जीरो से 80% चार्जिंग केवल 65 मिनट में। यह स्कूटर जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार केवल 3.4 सेकंड में पकड़ लेता है जो की काफी बढ़िया है। वहीँ इसके टॉप मॉडल Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 95 किलोमीटर की धांसू रेंज और 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड जो की छोटे मॉडल में भी इतनी ही है। यह एक काफी कमाल का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आप अपने दिन प्रतिदिन के कामों के लिए ले सकते हैं और इसका आनंद उठा सकते हैं।