भारत में आज बोहोत से इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑप्शन हैं। आप किसी भी बजट में अपना नया ई-स्कूटर खरीद सकते हैं। सभी ऑटोमोबाइल कंपनी परफॉरमेंस व किफायती दो प्रकार के स्कूटर पर ध्यान दे रही है ताकि वे सभी प्रकार के ग्राहकों को आकर्षित कर सके। आज हम जिस आर्टिकल की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है हीरो इलेक्ट्रिक Optima CX। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती कीमत में आपको काफी बढ़िया परफॉरमेंस, रेंज व फीचर देगा जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए बढ़िया रहेगा।
पावर व रेंज

इस हीरो इलेक्ट्रिक Optima CX ई-स्कूटर में आपको मिलती है 1200w पावर की इलेक्ट्रिक मोटर व दो प्रकार का बैटरी ऑप्शन सिंगल व डबल। यह सिंगल बैटरी के साथ देता है 82 किलोमीटर की रेंज वहीं डबल बैटरी के साथ 122 किलोमीटर। साथ ही अपनी पावरफुल बैटरी के साथ ये ई-स्कूटर जाता है 42 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जो इसे एक बढ़िया ऑप्शन बनाती है। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ आपको मिलेगा फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 4 से 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा।
फीचर व टेक्नोलॉजी
अगर बात करें इस स्कूटर के फीचर की तो इसमें आपको मिलेंगे सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के सभी फीचर जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिल जाती है बड़ी डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एलाय व्हील, USB चार्जर, रिमोट स्टार्ट, कीलेस एंट्री, LED लाइट, DRL लाइट व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। यह एक किफायती व बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव दे सकता है। आप इसे अपनी जरुरत व बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं क्यूंकि कंपनी ने इसे चार अलग अलग वैरिएंट में लांच किया है।
कीमत व EMI प्लान
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹71,657 रुपए से जो जाती है ₹1,37,175 रुपए तक। यह काफी अच्छी कीमत है इस तरह के बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹10,000 रुपए की EMI दे कर जिसके बाद आपको ₹2,458 रुपए से लेकर ₹4,706 रुपए तक की EMI देनी होगी अगले 36 महीनो तक। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के काम में काफी बढ़िया रहेगा।
ये भी देखिए: TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब आप खरीद सकते हैं कम EMI प्लान पर