Hero Electric Optima CX
आज के समय में भारत में काफी बढ़िया बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे न केवल बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है बल्कि इनमे एडवांस फीचर भी आते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Hero Optima CX। ये एक ब्रांड का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व साथ रेंज भी अच्छी मिलती है। आइये जानते हैं इसके बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।
परफॉरमेंस, रेंज व चार्जिंग

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आता है जिनमे आपको कुल 4 कलर ऑप्शन मिल जाते यहीं। स्कूटर में आपको मिलती है एक 1200W की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर। इसके दो वैरिएंट में आपको मिलते हैं दो बैटरी ऑप्शन सिंगल व ड्यूल। इसका सिंगल बैटरी वैरिएंट एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालता है 82 किलोमीटर की रेंज वहीं ड्यूल बैटरी ऑप्शन में है 122 किलोमीटर की शानदार रेंज। अगर बात करें परफॉरमेंस की तो स्कूटर अपनी 1200W मोटर से 42 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है जो की काफी बढ़िया मानी गई है।
Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन मात्र 93 किलो है जिसके कारण ये बढ़िया स्पीड व रेंज निकालता है। केवल इतना ही नहीं Optima CX में आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो इसे सिर्फ 4.5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर पीक पावर की बात करते यहीं तो ये 1900W तक की निकालता है व इसमें आपको तीन राइडिंग मोड भी मिल जाते हैं जिनके साथ आप अपने मूड व जरुरत के हिसाब से इसकी स्पीड को सेट कर सकते हैं। ये एक बढ़िया व एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।
फीचर व टेक्नोलॉजी
इस नए Hero Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्री, राइडिंग मोड, USB पोर्ट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सुस्टेंसिओं, रिमोट अनलॉक व और भी काफी सारे एडवांस फीचर। ये एक बढ़िया ऑप्शन है आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए।
कीमत व EMI प्लान
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वैरिएंट मिलते हैं 20 व 50 जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,13,414 रुपए की ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹1,37,175 रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹25,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹2500 रुपए की EMI देनी होगी अगले 48 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: नया TVS X है भारत का सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर