Hero Electric Eddy LX इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडस्ट्री काफी रफ़्तार से बढ़ रही है। अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना ज्यादा पसंद करते हैं जिसका कारण है इनके एडवांस फीचर, हाई-परफॉरमेंस व बिलकुल कम राइडिंग कॉस्ट। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Hero Electric Eddy LX। ये एक धीमी रफ़्तार का स्कूटर है जिसको चलने के लिए न आपको लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी ख़ास बातें व जानते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।
मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज जो इसे एक हाई प्रोफाइल स्कूटर बनाते हैं। इसमें आती है एक 250W की पावरफुल BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है एक 1.53kWh लिथियम-आयन बैटरी। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 85 से 90 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर। इस स्कूटर में आपको मिलेगा एक फ़ास्ट चार्जर जो इसे केवल 4 घंटों में पूरा चार्ज करदेता है। ये एक बढ़िया इ-स्कूटर है आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए।
रेंज | 85 Km |
टॉप स्पीड | 25 Kmph |
चार्जिंग टाइम | 4-5 Hrs |
पावर | 250 W |
मैक्स पावर | 250 W |
ब्रेक | Drum |
फीचर
इस नए हीरो इलेक्ट्रिक Eddy स्कूटर में आपको मिलते हैं काफी बढ़िया व प्रीमियम फीचर जो इसे एक आधुनिक लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन जिसके साथ आप अपना मोबाइल ब्लूटूथ के द्वारा कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको मिलते हैं फंड माय स्कूटर, गाइड मि होम लाइट, रिवर्स मोड, USB पोर्ट, क्रूज कण्ट्रोल व राइडिंग मोड जैसे काफी बढ़िया फीचर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती हैं सभी LED लाइट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर व काफी सारे बढ़िया फीचर। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।
कीमत व EMI प्लान
इस नए Hero इलेक्ट्रिक Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹72,142 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत से जो की काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकट के प्रीमियम व्हीकल के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹25000 रुपए की डाउन पेमेंट भर के जिसके बाद आपको मात्र ₹1300 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 4 साल तक। ये एक बढ़िया कीमत व डील है इस इ-स्कूटर के लिए व आप इसे कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर नज़दीकी शोरूम से बुक करवा सकते हैं।
यह भी देखिए: Honda Activa EV होगी जल्द भारत में लांच, जानिए डिटेल व कीमत