आज के समय में काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में आगये हैं जिनमे बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस मिलती है। ऑटोमोबाइल कंपनियां अब पेट्रोल के स्कूटर से ज्यादा इलेक्ट्रिक पर ध्यान दे रही हैं व हर बजट में अपने ई-स्कूटर के मॉडल ला रही हैं। अभी दो प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं एक जो ज्यादा परफॉरमेंस व स्पीड के साथ आते हैं और दूसरे जो कम स्पीड के साथ आते हैं। कम स्पीड के इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप बिना किसी लाइसेंस और रेगेस्ट्रेशन के चला सकते हैं और इनकी कीमत भी काफी किफायती होती है।
रेंज व परफॉरमेंस

Hero Electric Atria इलेक्ट्रिक स्कूटर एक किफायती कम स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको किसी भी प्रकार के लाइसेंस व रेगेस्ट्रेशन की आवशकता नहीं पड़ेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 250w BLDC की मोटर व 51.2V/30Ah की लिथियम-आयन बैटरी व फ़ास्ट चार्जर। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये ई-स्कूटर जाती है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देती है 85 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस स्कूटर का फ़ास्ट चार्जर स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस, रेंज व चार्जिंग टाइम है इस बजट के स्कूटर के लिए।
फीचर
इस ई-स्कूटर में आपको मिलेंगे सभी प्रकार के आधुनिक फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते है। इसमें मिलता है एक बढ़िया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइट, DRL लाइट, USB चार्जर व और भी बढ़िया फीचर। इस स्कूटर को ग्राहक ड्यूल टोन कलर में भी खरीद सकते हैं। इसमें आपको मिलेंगे 12 इंच के टायर जिसमे एलाय व्हील व ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। आप इस स्कूटर को खरीद सकते हैं अपने दिन प्रतिदिन के कामों के लिए।
कीमत व EMI प्लान
Hero Electric Atria इलेक्ट्रिक की ऑन-रोड कीमत है ₹82,364 रुपए जो की काफी अच्छी कीमत है इस प्रकार के ई-स्कूटर के लिए। यह एक बोहोत बढ़िया डिज़ाइन के साथ आता है जिसमे आपको सभी फीचर व बढ़िया परफॉरमेंस मिलेगी। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹4,118 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹2,826 रुपए की EMI देनी होगी अगले 36 महीनो तक। ये इस बजट का सबसे बढ़िया व रिलाएबल स्कूटर है जो सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
ये भी देखिए: खरीदें ये बढ़िया रेंज व स्पीड वाला हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल ₹2,458 रुपए की EMI पर