Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी डिस्काउंट
ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे बड़ी व सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेचने वाली कंपनी है। इनके पास अभी तीन प्रकार के इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज मिलती है एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर के साथ। इनके स्कूटर हैं S1X, S1 एयर और S1 प्रो। तीनो इ-स्कूटर बढ़िया बिल्ट क्वालिटी के साथ आते हैं। अब कंपनी इस दिवाली इन तीनो स्कूटरों पर बढ़िया डिस्काउंट दे रही है जिनके बाद इनकी कीमत तो कम हुई व साथ में बढ़िया ऑफर भी मिले।
ओला इलेक्ट्रिक ने 72 घंटों का इलेक्ट्रिक रश ऑफर निकाला है जिसमे आपको स्कूटर काफी सस्ते रेट व बढ़िया ऑफर के साथ मिलेंगे। कंपनी अपने इ-स्कूटर पर दे रही है 5 साल की वारंटी, सबसे बड़ा एक्सचेंज ऑफर, टेस्ट राइड लेने पर बढ़िया इनाम, रेफरल बेनिफिट व और भी बोहोत कुछ। इन ऑफर व डिस्काउंट के बाद ओला के स्कूटरों की कीमत में बढ़िया गिरावट आई है जिसका आप अब अगले दो दिन तक फायदा उठा सकते हैं। ये डिस्काउंट केवल 10 से 12 नवंबर तक लागू होगा।
मिलेंगे तीनो स्कूटर पर डिस्काउंट

ओला S1 Pro जनरेशन-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलेगा ₹2000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट, ₹10,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर, और ₹14,500 रुपए की एडिशनल बेनिफिट। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहला कीमत थी ₹1,47,499 रुपए एक्स-शोरूम जो अब हो गई है ₹1,35,499 रुपए। वहीं S1 एयर की बात करे तो उसपर भी आपको मिलेगा ₹2000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट, लेकिन ₹5000 रुपए का एक्सचेंज बोनस व मिलेंगे ₹10,700 रुपए के एडिशनल बेनिफिट। इन डिस्काउंट के बाद आप S1 एयर की कीमत हो गई है ₹1,12,999 रुपए एक्स-शोरूम। हालही में लांच हुए S1X प्लस पर आपको मिलता है ₹2000 का फ्लैट डिस्काउंट, ₹5000 एक्सचेंज बोनस व ₹10,700 रुपए की एडिशनल बेनिफिट। S1X को अब आप खरीद सकते हैं केवल ₹102,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर।
ओला के सभी स्कूटर आते हैं हाई परफॉरमेंस के साथ

ओला का सबसे पावरफुल इ-स्कूटर है S1 Pro जनरेशन-2 जिसमे आपको मिलती है 11kW पीक पावर वाली BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है एक 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक। S1 Pro अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 195 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व जाता है 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। कंपनी इसके साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो इसे 5 घंटों में पूरा चार्ज करता है। इस इ-स्कूटर में आपको 7 इंच की टचस्क्रीन LED डिस्प्ले के साथ सभी प्रीमियम फीचर मिल जाते हैं।
ओला के S1 Air व S1X प्लस की परफॉरमेंस लगभग एक जैसे ही है। इनमे आपको मिलती है एक 2700W BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है एक 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी के साथ निकालते हैं 151 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व जाते हैं 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पर। S1X में आपको मिलती है 5 इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले वहीं S1 एयर में आती है 7 इंच की स्क्रीन। दोनों स्कूटर काफी बढ़िया बिल्ट क्वालिटी के साथ आते हैं जिनका डिज़ाइन भी शानदार है।
यह भी देखिए: 212km रेंज के साथ Simple One इ-स्कूटर बना सबसे प्रीमियम