Mahindra XUV400 EV
महिंद्रा देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल ब्रांड में से एक है जो सबसे ज्यादा SUV गाड़ियां बेचते हैं। इस त्यौहार के महीने में कंपनी अपनी कुछ गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। लेकिन Mahindra ने अपनी XUV700, थार और स्कार्पियो-N पर कोई भी डिस्काउंट नहीं दिया। लेकिन आपको XUV400 EV, XUV300 और बोलेरो नेओ कॉम्पैक्ट, Marazzo MPV, और बोलेरो SUV पर बढ़िया ऑफर निकाले जो साल में कभी भी नहीं आये थे।
Mahindra अपनी इलेक्ट्रिक SUV XUV400 पर दे रहा है 3.5 लाख रुपए तक के फायदे इस नवंबर। इस गाडी के टॉप EL वैरिएंट पर आपको मिलेगा 3.5 लाख का कैश डिस्काउंट EL वैरिएंट जो आता है ESE के साथ उसपर मिलेगा 3 लाख का डिस्काउंट और 1.5 लाख रुपए की बचत मिलेगी इसके बेस मॉडल EC पर। इस गाडी के टॉप मॉडल में मिलती है 39.4kWh बैटरी पैक जो निकालती है 456 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व आती है 7.2kW के फास्ट चार्जर के साथ। वहीं इसके छोटे मॉडल में आपको मिलेगा 34.5kWh का बैटरी पैक जो देगा 375 किलोमीटर की शानदार रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर व साथ में मिलता है नॉमिनल 3.2kW चार्जर।
Mahindra XUV300 डिस्काउंट

Mahindra का XUV300 पर भी आपको अच्छे फायदे मिल सकते हैं। इस गाडी पर आपको मिलता है 1.2 लाख रुपए का डिस्काउंट W8 टॉप वैरिएंट पर जिसमे आपको मिलेगा ₹95,000 रुपए का कैश ऑफर व ₹25000 रुपए की महिंद्रा एक्सेसरीज। XUV300 के W6 वैरिएंट पर आपको मिलेगा ₹80,000 रुपए का फायदा नवंबर में खरीदने पर। इसमें ₹55,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिलेगा व ₹25000 रुपए की महिंद्रा एक्सेसरीज। इस गाडी में आपको दो प्रकार के पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं एक जो निकालता है 110 हार्सपावर व दूसरा 130 हार्सपावर। वहीं इसका डीजल इंजन देगा 117 हार्सपावर।
Marazzo MPV डिस्काउंट
महिंद्रा की Marazzo MPV पर आपको मिलेगा ₹73,300 रुपए तक का फायदा जिसमे ₹58,300 रुपए का डिस्काउंट व ₹15000 रुपए की महिंद्रा जेनुइन एक्सेसरीज। वहीं Mahindra बोलेरो SUV पर मिलता है ₹70,000 का फायगा जिसमे ₹50000 की बचत सीधी इसकी कीमत पर व ₹20000 रुपए की महिंद्रा एक्सेसरीज। इस गाडी में मिलता है 1.5-लीटर का डीजल इंजन जो निकालता है 75 हार्सपावर व मिलता है 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स।
Mahindra Bolero Neo डिस्काउंट
Mahindra की बोलेरो Neo पर भी मिलेगा ₹50000 रुपए तक का डिस्काउंट। ये एक रियर व्हील ड्राइव गाडी है जिसमे आता है 1.5-लीटर डीजल इंजन। 5 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ ये गाडी देती है 100 हार्सपावर व 260 NM का टार्क। इस गाडी पर 50000 रुपए की बचत इसके टॉप मॉडल N10 व N10 Pro पर मिलेगी वहीं छोटे मॉडल N8 व N4 पर आपको मिलता है 31000 व 25000 रुपए की छूट। ये सभी गाड़ियों के डिस्काउंट शहर- शहर पर भी निर्भर करते हैं व कंपनी अपने स्टॉक के अनुसार ही आपको डिस्काउंट देगी। इस ऑफर की पूरी जानकारी के लिए आप अपने नज़दीकी शोरूम पर जाकर पता कर सकते हैं।
यह भी देखिए: OLA ने इस स्कूटर के लांच से उड़ा दिए सभी ब्रांड के होंश