Godawari Eblu FEO इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ 110km रेंज के साथ

Godawari Eblu FEO इलेक्ट्रिक स्कूटर

Godawari Eblu FEO इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी लम्बे इंतज़ार के बाद अब लांच हो गया है जो केवल एक वैरिएंट में आएगा। इस स्कूटर को फैमिली के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है जिसमे बढ़िया परफॉरमेंस भी मिलेगी व साथ में बढ़िया सेफ्टी फीचर। आज इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट में काफी कम्पटीशन चल रहा है जिसके चलते गोदावरी एब्लु FEO इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम कीमत में काफी बढ़िया बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस मिली। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 22 अगस्त से शुरू होंगी व आप इसे कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर मात्र ₹4999 रुपए में बुक कर सकते हैं।

आता है बढ़िया बैटरी व रेंज के साथ

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2.52 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलेगा जो की धुल व पानी दोनों से सुरक्षित है। कंपनी स्कूटर के साथ 60 V का फ़ास्ट चार्जर भी दे रही है जो की इसे केवल 5 घंटे व 25 मिनट में पूरा चार्ज कर देगा, जो की काफी कम समय है इस बजट के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। ये स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर देगा 110 किलोमीटर की बढ़िया रेंज जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए बढ़िया रहने वाले हैं।

मिलते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

Godawari Eblu FEO
Godawari Eblu FEO

Godawari Eblu FEO इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया पावरफुल मोटर भी मिल जाती है जो इसे 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है। साथ में इसमें तीन राइडिंग मोड भी मिलते हैं इको, नार्मल व पावर जिनकी मदत से आप अपने मूड व जरुरत के हिसाब से स्कूटर को चला सकते हैं। इसमें आपको कुल पांच कलर का ऑप्शन भी मिल जाता है जिनमे शामिल है सियान ब्लू, वाइन रेड, जेट ब्लैक, टेली ग्रे, और ट्रैफिक वाइट। इतनी बढ़िए परफॉरमेंस व रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको काफी बढ़िया अनुभव देने वाला है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी प्रकार के आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक आधुनिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलेगी 7.4-इंच की पूरी डिजिटल टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ, जीपीएस, नेविगेशन, बड़ा फ्लोरबोर्ड, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, मोबाइल कनेक्टिविटी जहाँ पर आप अपने कॉल व मैसेज देख सकते हैं। इसमें आपको रिवर्स इंडिकेटर के साथ तीन राइडिंग मोड भी मिल जाते हैं जो आपके अनुसार स्कूटर को चला सकते हैं। इसमें आपको अल्लोव व्हील के साथ CBS डिस्क ब्रेक भी मिल जाते हैं जो आपको बढ़िया सेफ्टी देते हैं।

कीमत

इस स्कूटर में आपको सभी LED लाइट मिलती है व हाई-रेसोलुशन LED हेडलाइट। साथ में इसमें आ जाते हैं 12 इंच के ट्यूबलेस टायर, साइड स्टैंड सेंसर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रियर ट्विन शॉक अब्सॉरबेर व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। आप इस नए Godawari Eblu FEO इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं ₹99,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर जो की काफी बढ़िया कीमत है एक नए फीचर से भरे हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

ये भी देखिए: Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक का आ गया स्पेस एडिशन जिसमे है कमाल की टॉप स्पीड