100km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलता है ₹2,050 की EMI पर

Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज भारत में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले काफी किफायती होते हैं व ये कम खर्चे में आपको बढ़िया अनुभव देने में सक्षम हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Gemopai Ryder SuperMax। इस स्कूटर में आपको बढ़िया टॉप स्पीड के साथ 100 किलोमीटर से अधिक रेंज भी मिल जाती है। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया रहने वाला है। आइये जानते हैं इसकी खास बाते व क्या है Gemopai की स्कूटर की कीमत।

रेंज100 Km
टॉप स्पीड60 Kmph
वजन80 kg
चार्जिंग टाइम6 Hrs
रेटेड पावर1600 W
मैक्स पावर2,700 W
कीमत₹86,297

परफॉरमेंस, रेंज व चार्जिंग टाइम

Gemopai Ryder SuperMax Electric Scooter
Gemopai Ryder SuperMax Electric Scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक बढ़िया इलेक्ट्रिक मोटर जो इसे 1600W की पावर देती है व साथ में एक 1.8kWh लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 100 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी के साथ जाता है 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जो की काफी बढ़िया है। केवल इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको मिलेगा एक पावरफुल फ़ास्ट चार्जर जो इसे मात्र 6 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये बढ़िया परफॉरमेंस, रेंज व चार्जिंग टाइम है इस बजट के स्कूटर के लिए।

मिलते हैं आधुनिक फीचर

Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक एडवांस फीचर जो इसे एक आधुनिक व प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें आती है डिजिटल डिस्प्ले, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, फ़ास्ट चार्जर, USB चार्जर व और भी काफी सारे फीचर। ये एक एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया रहेगा। अगर आप एक रोजाना इस्तेमाल के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे कुल 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹86,297 रुपए ऑन-रोड। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹4,314 की डाउन पेमेंट पर जिसके बाद आपको मात्र ₹2,050 रुपए अगले 60 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: Odysse Vader है भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक बाइक