Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज हर प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं चाहे वो किफायती हों या फिर हाई-परफॉरमेंस। इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले काफी बढ़िया होते हैं व इनमे काफी बढ़िया फीचर मिल जाते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Gemopai Ryder SuperMax। ये स्कूटर कम कीमत में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, टॉप स्पीड व फीचर का अनुभव देता है। आइये जानते हैं इस स्कूटर की खास बातें व जानिए क्या रहेगी इसकी कीमत।
Riding Range | 100 Km |
Top Speed | 60 Kmph |
Kerb Weight | 80 kg |
Battery charging time | 6 Hrs |
Rated Power | 1600 W |
Max Power | 2,700 W |
मोटर, बैटरी, परफॉरमेंस व रेंज

Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसमे कुल 6 कलर ऑप्शन आते हैं इलेक्ट्रिक ब्लू, जैज़ी नीयन, ग्रेफाइट ग्रे, ब्लेज़िंग रेड, स्पार्कलिंग वाइट, और फ्लोरोसेंट येलो। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक 1.6kW की पावरफुल मोटर व 1.6kW लिथियम-आयन बैटरी। ये अपनी मोटर व बैटरी की मदत से देता है 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 100 किलोमीटर से अधिक रेंज। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।
फीचर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बढ़िया डिजिटल स्क्रीन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, फ़ास्ट चार्जर, USB चार्जर, रिमोट अनलॉक, पुश स्टार्ट व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर जो इसे एक आधुनिक स्कूटर बनाते हैं। अगर आप एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
कीमत
Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी ऑन-रोड कीमत है ₹86,297 रुपए। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस गाडी को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹4,314 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹ 2,960 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 3 साल तक।
यह भी देखिए: घर लाएं Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल ₹7,000 देकर