जल्दी लांच होंगी ये 4 कमाल की इलेक्ट्रिक गाड़ियां

भारत में आ रही हैं 4 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

आज के समय में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी की गाडी ला रही हैं जिनमे काफी बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस मिलती है। अभी देश में टाटा मोटर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाडी बेच रहा है जिनकी अब और भी आकर्षक गाड़ियां आने वाली हैं। साथ ही दूसरी कंपनी जैसे की किआ, हुंडई व मारुती भी अपनी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही हैं व जल्द ही भारत में इन्हे लांच कर देंगे। आइये देखते हैं आने वाले 6 महीनों में लांच होने वाली 4 नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाडी।

1. Tata Punch EV

Tata Punch EV
Tata Punch EV

टाटा मोटर ने पिछले साल इस कॉम्पैक्ट SUV को लांच किया था जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। इसकी बढ़ती सेल को देख टाटा ने इस गाडी को CNG में भी लांच कर दिया और अब भारतीय ब्रांड इसे इलेक्ट्रिक में लांच करने जा रही है। इस गाडी अब आपको 350 किलोमीटर से अधिक रेंज व 135 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी और वो भी इलेक्ट्रिक अवतार में। गाडी में आपको सबसे एडवांस फीचर व टेक्नोलॉजी मिलेगी व इसकी कीमत को भी किफायती रखा जायेगा। ये गाडी Nexon EV से कम कीमत में लांच होगी जिसकी उम्मीद है ₹12 लाख रुपए।

2. Tata Curvv EV

Tata Curvv EV
Tata Curvv EV

टाटा की दूसरी शानदार इलेक्ट्रिक गाडी है ये Curvv EV जिसे कंपनी अगले साल लांच कर देगी। इस गाडी को टाटा मोटर इलेक्ट्रिक के साथ ICE में भी लांच करेगी व इसकी कीमत का अनुमान आगया जा रहा है ₹20 लाख के आसपास। इसमें आपको ADAS सहित सभी आधुनिक फीचर मिलेंगे जो इसे एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV बनाएगा।

3. Kia EV9

Kia EV9
Kia EV9

Kia की EV9 एक लक्ज़री इलेक्ट्रिक फुल साइज SUV है जिसको कोरियाई ब्रांड बोहोत जल्द भारत में लांच करने जा रही है। इस गाडी में आपको 600 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलेगी व एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर। उम्मीद है इसे कंपनी 90 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर लांच कर देगी।

4. Hyundai Kona EV

Hyundai Kona EV
Hyundai Kona EV

हुंडई Kona EV भारत में पहला से मौजूद है लेकिन अब इसका फेसलिफ्ट मॉडल लांच होने की तयारी में है। इस गाडी में आपको मिलेगी 420 किलोमीटर की रेंज बेस मॉडल में। ये एक शानदार लुक की इलेक्ट्रिक कार है जो एक बढ़िया कीमत पर लांच होगी।

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगे 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर