रिमूवेबल बैटरी ऑप्शन के साथ मिलते हैं ये 5 स्कूटर
अभी के सम्य में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी नई नई टेक्नोलॉजी के साथ अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही हैं। आज इलेक्ट्रिक स्कूटर में पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा फीचर व परफॉरमेंस मिलती है व इनकी कीमत भी किफायती रखी गई है। अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों में रिमूवेबल बैटरी का भी ऑप्शन मिलना शुरू हो गया जिसे अभी कुछ ही ब्रांड ने अपने स्कूटर में डाला है। रिमूवेबल बैटरी फंक्शन के साथ आप स्कूटर की बैटरी को बहार निकाल कर चार्ज कर सकते हैं। ये काफी आसान तरीका है जो आपको चार्जिंग में काफी आसानी देगा।
1. Simple One

सिंपल One इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है एक 4.8 kWh की लिथियम-आयन बैटरी व पावरफुल मोटर। ये स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालता है 212 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज। इस स्कूटर में आपको मिलता है रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन जिसकी मदत से आप इसकी बैटरी को घर के अंदर लेजा कर चार्ज कर सकते हैं। इस स्कूटर में आपको 3.3kW की बैटरी फिक्स मिलती है वहीं 1.5kW रिमूवेबल। इसकी फिक्स बैटरी को चार्ज karne में लगते हैं 2.75 घंटे वहीं रिमूवेबल को मात्र 75 मिनट।
2. Vida V1

हीरो Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक शानदार व्हीकल है जिसमे आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर व हाई परफॉरमेंस मोटर मिलती है। V1 में आपको मिलता है रिमूवेबल बैटरी ऑप्शन जिसमे आप इसकी दोनों बैटरी को बहार निकाल कर चार्ज कर सकते हैं। इस स्कूटर के टॉप मॉडल में आपको मिलेगी 3.94kWh की बढ़िया बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 165 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। स्कूटर 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से भाग सकता है व इसमें सभी एडवांस फीचर मिलते हैं।
3. Okinawa i-Praise Plus

Okinawa i-Praise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया व किफायती स्कूटर है जिसमे आपको रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें आती है एक 3.3kW लिथियम-आयन बैटरी जिसको आप बहार निकाल कर भी चार्ज कर सकते हैं। इस बैटरी का चार्जिंग टाइम है 4 से 5 घंटे जो की काफी बढ़िया माना गया है। कंपनी इस बैटरी पर 3 साल की वारंटी देती है 30,000 किलोमीटर तक।
4. Hero Optima CX

Hero Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर हालही में लांच हुआ था जिसमे रिमूवेबल बैटरी को भी फीचर मिला। ये एक एडवांस टेक्नोलॉजी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे सभी फीचर मिलते हैं व इसका फ़ास्ट चार्जर स्कूटर को मात्र 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। इस स्कूटर की अभी काफी अच्छी डिमांड चल रही है व लोग हीरो के स्कूटर को लेना काफी लम्बे सम्य से पसंद करते हैं।
5. iVOOMi Energy JeetX

iVOOMi Energy JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया डिज़ाइन व परफॉरमेंस के साथ आता है जिसमे रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन भी दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड पर देगा 200 किलोमीटर की रेंज व स्पोर्ट में 180 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इसकी बैटरी पर 3 साल व अनलिमिटेड किलोमीटर तक की वारंट मिलती है।
यह भी देखिए: BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा अब केवल ₹4600 की EMI पर