5 इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनमे मिलेगा रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन

इन 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है रिमूवेबल बैटरी

भारत में आज काफी एडवांस टेक्नोलॉजी के इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनमे प्रीमियम फीचर, हाई-परफॉरमेंस व लम्बी रेंज मिलती है। आज देश में इ-स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है व लोग अब इन्हे पेट्रोल के मुकाबले लेना ज्यादा पसंद करते हैं, जिसका कारण है इनकी बिलकुल कम राइडिंग कॉस्ट।

आज हम देखेंगे देश के 5 सबसे प्रीमियम इ-स्कूटर जिनमे आपको मिलेगा रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन। रिमूवेबल बैटरी ऑप्शन एक जरुरी फीचर है जिसकी मदत से आप स्कूटर की बैटरी को निकाल कर अपने घर के अंदर चार्जिंग पर लगा सकते हैं। इस से आपको चार्जिंग में कोई भी समस्या नहीं आएगी व आपका काम आसान हो जाएगा।

1. Hero Vida V1 Pro

Hero Vida V1 Pro Electric Scooter
Hero Vida V1 Pro Electric Scooter

सबसे पहले आता है हीरो का नया Vida V1 Pro। ये एक प्रीमियम इ-स्कूटर है जिसमे आपको रिमूवेबल बैटरी के साथ सभी एडवांस फीचर मिल जाते हैं। ये स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 161 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। Vida V1 Pro की एक्स-शोरूम कीमत शुरू होती है ₹1.45 लाख रुपए से जो की काफी बढ़िया है।

2. Bounce Infinity

Bounce Infinity
Bounce Infinity

Bounce Infinity एक प्रीमियम इ-स्कूटर जिसमे आती है 2 kWh 48V 39 Ah swappable बैटरी पैक। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। ये स्कूटर देता है 2.9bhp की पीक पावर व 83NM का टार्क जो इसे एक पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाता है। इसमें आपको मिलती है IP67 रेटेड लिथियम-आयन बैटरी जो सालों साल बढ़िया चलती है।

3. Hero Optima CX

Hero Electric Optima CX
Hero Electric Optima CX

हीरो Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 550W BLDC हब मोटर जो निकालती है 1.2bhp की पीक पावर। इसके साथ जुडी है एक 52.2V, 30Ah लिथियम फॉस्फेट बैटरी जो निकालती है 140 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इस बैटरी को चार्ज करने में केवल लगते हैं 4 घंटे जिसको आप अपने घर के अंदर लेजा कर भी चार्ज कर सकते हैं।

4. Simple One

Simple One
Simple One

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगा 212 किलोमीटर की शानदार रेंज। इस इ-स्कूटर में आपको मिलता है 5kW का लिथियम-आयन बैटरी पैक जो की रिमूवेबल ऑप्शन के साथ आता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पावरफुल है व ये जीरो से 40 की स्पीड मात्र 2.7 सेकंड में पकड़ लेता है।

5. Okinawa i-Praise Plus

Okinawa i-Praise
Okinawa i-Praise

Okinawa i-Praise Plus एक बढ़िया डिज़ाइन का इ-स्कूटर है जिसमे मिलती है रिमूवेबल 3.3kW लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 139 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इस बैटरी को चार्ज होने में मात्र 3 घंटों का समय लगता है। कंपनी इसपर 3 साल की वारंटी देती है 30,000 किलोमीटर तक।

यह भी देखिए: अब Ola से ज्यादा बिकता है TVS का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर