भारत में अब बोहोत से आधुनिक टेक्नोलॉजी व कमाल की परफॉरमेंस देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे से एक है Ather 450X। यह इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कमाल के स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ आता है व सबसे ज्यादा टॉप स्पीड और रेंज देने में भी सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग बोहोत सराहते हैं क्यूंकि इसमें बढ़िया कीमत में बोहोत सी खूबियां आ जाती हैं।
कमाल की परफॉरमेंस व 146km रेंज

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आता है जिनमे कुल 6 रंग मिलते हैं। इस स्कूटर में 6.2kW की मोटर के साथ 3.7kWh की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है। इस मोटर व बैटरी से ये स्कूटर 3300w की पावर जिस से ये 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है व 146 किलोमीटर की रेंज निकलती है। यह स्कूटर परफॉरमेंस में काफी बढ़िया है और इसका जीरो से 40 का अक्सेलरेशन भी चौंकाने वाला है। 450X ई-स्कूटर के साथ आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे काफी कम समय में चार्ज कर देता है।
एक से बढ़ कर एक आधुनिक फीचर
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल परफॉरमेंस में ही नहीं बल्कि ये फीचर में भी कमाल का है। कंपनी ने इस स्कूटर में सभी आधुनिक फीचर का इस्तेमाल किया है जो इसे एक एडवांस, प्रीमियम व लक्ज़री स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको सात इंच की टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले मिलती है जिसमे म्यूजिक प्लेयर, ब्लूटूथ, wifi, जीपीएस जैसे सभी फीचर आते हैं। 450X में आपको पांच राइडिंग मोड दिए गए हैं स्मार्ट इको, इको, राइड, स्पोर्ट व वार्प। इसमें आपको 12 इंच के एलाय व्हील दिए गए हैं डिस्क ब्रेक के साथ व ट्यूबलेस टायर जिनका साइज 90/90 फ्रंट व 100/80 रियर है। स्कूटर में आपको लगेज व सामान के लिए 22 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है। कुल मिला के ये स्कूटर काफी बढ़िया, आधुनिक व फ़ास्ट है जो आपको हर प्रकार की जरूरतों में संतुस्ट कर देगा।
कीमत व EMI प्लान
इस नए Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,44,852 रुपए से जो जाती है ₹1,65,366 रुपए एक्स-शोरूम तक। यह एक बढ़िया कीमत है इस स्पोर्टी स्कूटर के लिए जिसमे आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर से लेकर कमाल की रेंज व टॉप स्पीड मिलती है। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹18,500 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹4800 रुपए की EMI देनी होगी अगले 36 महीनो तक। ये एक शानदार स्कूटर है जिसे आप आँख बंद कर खरीद सकते हैं।
ये भी देखिए: Okaya का सबसे खास इलेक्ट्रिक स्कूटर जो मिलेगा बढ़िया रेंज व स्पीड के साथ