₹1,000 की EMI पर घर लाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज देश में हर प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं चाहे वो सस्ते वाले हों या फॉर हाई-परफॉरमेंस। आज हम जिस व्हीकल की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर। ये एक धीमी रफ़्तार का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको चलने के लिए आपको न लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। इस स्कूटर को 16 साल की उम्र के बच्चे भी चला सकते हैं। Pony स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर व बढ़िया रेंज मिलेगी जो इस कीमत में काफी बढ़िया है।

मोटर, बैटरी व रेंज

रेंज90 Km
टॉप स्पीड25 Kmph
वजन90 kg
चार्जिंग टाइम7-8 Hrs
पावर250 W
हाइट800 mm

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आता है एक Z व दूसरा Classic। इसमें आपको मिलती है 250W की बढ़िया इलेक्ट्रिक मोटर व दो बैटरी ऑप्शन एक 48 V/24Ah VRLA बैटरी व दूसरी 48V/24 Ah लिथियम-आयन बैटरी। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से देता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 90 किलोमीटर तक की बढ़िया रेंज। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके छोटे व नज़दीकी कामों के लिए काफी बढ़िया रहेगा। इस स्कूटर में आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है जो इसे 7 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

फीचर व टेक्नोलॉजी

EV
EV

Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है। इसमें आपको मिलती है एक बढ़िया डिजिटल स्क्रीन, USB चार्जर, LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रिमोट स्टार्ट, फ़ास्ट चार्जर व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। इस स्कूटर को आप अपने छोटे बिज़नेस, बच्चो व नज़दीकी कामों के लिए खरीद सकते हैं जिनमे ये आपको एक बढ़िया अनुभव देगा। ये एक बढ़िया डिज़ाइन का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो इस कीमत में सबसे शानदार है।

कीमत व EMI प्लान

इस नए Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वैरिएंट मिलते हैं Z व Classic। इनकी कीमत शुरू होती है ₹41,124 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से और जाती है ₹55,799 रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹10,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹1,000 रुपए की EMI देनी होगी अगले 42 महोनों तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: Honda का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देगा OLA को कड़ी टक्कर