मात्र ₹41,000 रुपए में घर लाएं ये बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको बढ़िया फीचर, परफॉरमेंस व रेंज देखने को मिलती है। आज आप किसी भी बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं चाहे जो वो एक लाख से उप्पर हो या फिर पचास हज़ार से कम। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं वो एक बोहोत किफायती व बढ़िया स्कूटर है जिसकी सेल मार्किट में काफी अच्छी है। आइये जानते हैं इसकी सभी खूबियां व देखते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत।

रेंज90 Km
टॉप स्पीड25 Kmph
वजन90 kg
चार्जिंग टाइम 7-8 Hrs
पावर250 W
हाइट800 mm

मोटर, बैटरी व रेंज

Evolet Pony
Evolet Pony

Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वैरिएंट मिलते हैं जिसमे 6 कलर ऑप्शन आते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 250W की इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है 48 V/24Ah VRLA बैटरी व टॉप मॉडल में मिलती है 48V/24 Ah लिथियम-आयन बैटरी। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 90 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।

ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको कम कीमत में बढ़िया अनुभव देगा। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे केवल 7 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक धीमी रफ़्तार वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको चलने के लिए आपको लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं पड़ती व इसे 16 साल से उप्पर की उम्र के लोग चला सकते हैं।

फीचर व टेक्नोलॉजी

नए Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे की डिजिटल मीटर, एलाय व्हील, कीलेस एंट्री, फ़ास्ट चार्जर, USB चार्जर, LED लाइट, ट्यूबलेस टायर व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आता है EZ व क्लासिक। इस स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹41,124 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती है ₹55,799 रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹2,056 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹977 रुपए की EMI देनी होगी हर महीने अगले 60 महीनों तक। ये एक बढ़िया व्हीकल है आपके रोजाना के कामों के लिए।

यह भी देखिए: प्रीमियम स्कूटर ब्रांड के सबसे सस्ते मॉडल व वैरिएंट