सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देगा 120km तक की रेंज

Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर है सबसे किफायती

भारत में आज एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो गए हैं। अब आप किसी भी बजट में ई-स्कूटर खरीद सकते हैं व कितनी भी पावर वाला। इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा किफायती व बढ़िया डिज़ाइन के होते हैं जो आपको बढ़िया अनुभव देंगे। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Evolet Derby। आइये देखते हैं क्या है इसमें ख़ास व क्या होगी इसकी कीमत।

देता है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

Evolet Derby Electric Scooter
Evolet Derby Electric Scooter

Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वैरिएंट मिलते हैं EZ व Classic। इसके बेस वैरिएंट में आपको मिलती है 60 V/30 Ah VRLA बैटरी व टॉप मॉडल में 60 V/30 Ah लिथियम-आयन बैटरी और साथ में एक पावर मोटर जो दोनों मॉडल में एक जैसे ही है। ये स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 90 किलोमीटर व 120 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। साथ ही इसकी मोटर स्कूटर को 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देती है जो की एक बढ़िया परफॉरमेंस है। इस स्कूटर को चलने के लिए आपको न किसी रजिस्ट्रेशन की जरुरत और न ही लाइसेंस। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए एकदम बढ़िया रहने वाला है।

मिलते हैं बढ़िया फीचर

Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी सारे बढ़िया फीचर देखने को मिलते हैं जैसे की LED लाइट, डिजिटल मीटर, रिमोट स्टार्ट, पावर ब्रेक, USB चार्जर व और भी काफी सारे आधुनिक फीचर जो इसे एक आधुनिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको एक बड़ा सा बूट स्पेस भी मिलता है जिसमे आप काफी सारा सामान दाल सकते हैं व अपना सफर आसान बना सकते हैं। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

जानिये कीमत व EMI प्लान

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो वैरिएंट आते हैं EZ व क्लासिक जिसकी कयामत शुरू होती है ₹49,124 रुपए एक्स-शोरूम से जो जाती है ₹71,399 रुपए तक। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको केवल ₹1800 रुपए की क़िस्त देनी होगी प्रतिमाहिने। आप अपनी क़िस्त को कम भी करवा सकते हैं थोड़ी डाउन पेमेंट भर कर।

यह भी देखिए: सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाला सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर