Enigma ने लॉन्च किए दो नए तेज स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर

Enigma Crink V1 And GT450 Pro

आज के टाइम में भारत में काफी सारे नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं जिनमे एक से बढ़ कर एक फीचर्स तो मिलते ही है साथ ही इनमे आती है बढ़िया रेंज व तेज स्पीड। भारत की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Enigma ने हालही में लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनमे आपको बढ़िया स्पीड, डिज़ाइन और फीचर मिलने वाले हैं। इन स्कूटरों का नाम है Crink V1 और GT450 Pro। दोनों स्कूटर एक बढ़िया डिज़ाइन के साथ आते हैं जो इनको एक प्रीमियम लुक देता है। आइये देखते हैं क्या है इन स्कूटरों में ख़ास बाते और कितनी होगी इनकी कीमत।

Enigma Crink V1 मोटर, बटेर, परफॉरमेंस और फीचर्स

Enigma Crink V1
Enigma Crink V1

Enigma Crink V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 36 AH 72V की बढ़िया बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 140 किलोमीटर की बढ़िया रेंज और साथ ही इसके आपको मिलता है 10 AMP का चार्जर जो इसको केवल 3.5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। इस स्कूटर में आपको एक बढ़िया परफॉरमेंस की BLDC मोटर मिलती है जो स्कूटर को 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की तेज रफ़्तार देती है।

अगर बात करे इसके फीचर्स की तो Enigma Crink V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी आधुनिक फीचर्स मिलते है जैसे की डिजिटल मीटर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, USB चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट स्टार्ट और कीलेस एंट्री जैसे काफी बढ़िया फीचर्स। साथ ही इसमें आपको मिल जाता है फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील और ट्यूबलेस टायर। इस स्कूटर को एक बढ़िया परफॉरमेंस देना के लिए डिज़ाइन किया गया है जो इसे एक बढ़िया ऑप्शन बनाता है, साथ ही इसकी रेंज एक काफी बढ़िया पॉइंट है इस स्कूटर का। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती कीमत है ₹94,000 रुपए जो की एक काफी अछि कीमत है इसके फीचर्स और रेंज को देखते हुए। साथ ही कंपनी अपने पहले 1000 ग्राहकों को स्पेशल ऑफर भी देगी।

Enigma GT 450 Pro मोटर, बैटरी, परफॉरमेंस और फीचर्स

Enigma GT 450 Pro
Enigma GT 450 Pro

Enigma GT 450 Pro कंपनी का दूसरा बढ़िया स्कूटर है जिसे इन्होने शहर के लिए सबसे परफेक्ट बताया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बढ़िया 200 किलोग्राम की लोडिंग कैपेसिटी के साथ आता है। इसमें आपको मिलती है 40 AH LPF की बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 120 किलोमीटर की रेंज। साथ ही आपको मिल जाता है वही 10 AMP का चार्जर जो केवल 3.5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। इस स्कूटर को बढ़िया परफॉरमेंस का कारण है इसका वजन जो की केवल 60 किलो है बिना बैटरी के। GT 450 Pro ई-स्कूटर में आपको एक बढ़िया मोटर मिलती है जो इसे 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार तक लेके जाती है।

इस स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर्स के साथ अचे कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं जो इसे एक बढ़िया लुक देना में मदत करते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती कीमत है ₹89,000 रुपए जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इस तरह के बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। देखिये कैसे शहरों में EV चार्जिंग स्टेशन एक बढ़िया बिज़नेस बन सकता है