Tesla बोहोत जल्द करने जा रहा है भारत में निवेश, Elon Musk ने की PM से बात

अब Tesla करेगा भारत में निवेश

Tesla दुनिया की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है। इन्होने दुनिया के काफी सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल रिकॉर्ड को तोडा और आज दुनिया में पहले स्थान पर आ गई है। इस कंपनी की गाड़ियां न केवल बढ़िया फीचर्स व टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं बल्कि ये दुनिया की सबसे सेफ, स्मार्ट, व सबसे ज्यादा स्पीड वाली इलेक्ट्रिक गाडी हैं। काफी सारे लोग इन गाड़ियों को रोबोट भी बोलते हैं क्यूंकि ये बोहोत स्मार्ट हैं और इनका सेल्फ ड्राइविंग फंक्शन दुनिया में सबसे बढ़िया माना गया है।

Elon Musk ने की PM मोदी से मुलाकात

Tesla Manufacturing Plant
Tesla Manufacturing Plant

हालही में भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी अमेरिका के टूर पर गए थे जहाँ वे Tesla के मालिक व CEO Elon Musk से New York शहर में मिले व कंपनी की भारत में आने की बातें की। Elon ने कहा “मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं।” Musk ने ये भी कहा की वे अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी भारत में भी लाना चाहते हैं और बोहोत जल्दी देश में निवेश करेंगे।

Elon Musk ने भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी से मुलाक़ात के बाद कहा की वे भारत में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Tesla का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का सोच रहे हैं जहाँ से वे दूसरे देशों में इन्हे एक्सपोर्ट करेंगे। Musk ने कहा की भारत के काफी बढ़िया देश है जहाँ इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए एक स्थायी ऊर्जा भविष्य के लिए उल्लेखनीय क्षमता है।

टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट जल्द ही आएगा भारत

Tesla Manufacturing Plant
Tesla Manufacturing Plant

टेस्ला के CEO Elon Musk ने ये भी कहा के व जल्द से जल्द भारत आएंगे और कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लान के लिए यहाँ रिसर्च व जांच करेंगे। इन्होने कहा की भारत सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा, स्थिर बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक वाहनों सहित सतत ऊर्जा भविष्य का देश है और ये उनके प्लांट के लिए सबसे बढ़िया साबित हो सकता है। इन्होने ये भी कहा की वे आने वाले समय में SpaceX का स्टरलिंक सॅटॅलाइट इंटरनेट सर्विस भी भारत में लाना चाहते हैं।

PM मोदी ने भी टेस्ला के निवेश को लेकर ख़ुशी दिखाई और वे भी देश में इस कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को लाना चाहते हैं। बाद में भारत के विदेश मंत्री ने ट्वीट के माध्यम से बताया की मोदी ने Musk को भारत में निवेश करने के लिए निमंत्रण दिया और कहा “इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में निवेश और तेजी से बढ़ते वाणिज्यिक अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत में अवसरों का पता लगाना।” बड़ी खबर: Ola अगले महीने लॉन्च करेगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो होगा अब तक का सबसे फास्ट