Maruti Suzuki Wagon-R Electric
Maruti Suzuki Wagon-R भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है। यह गाडी हर तरह के बढ़िया फीचर्स और माइलेज देती है जिसके करण लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं। पिछले कुछ सालों से मारुती अपने नई इलेक्ट्रिक Wagon-R की टेस्टिंग कर रहा है और इसके 50 प्रोटोटाइप बनाये जिन्हे हर तरह के रोड और मोसम में चला के देखा गया। हालही में खबर आई की अब मारुती अपने इलेक्ट्रिक Wagon-R को इस साल लॉन्च करने जा रहा है। इलेक्ट्रिक Wagon-R का मुकाबला होगा Tata Tiago EV और MG Comet EV से। ये दोनों गाड़ियां काफी बढ़िया रेंज और फीचर्स के साथ आई हैं जिसमे Tiago EV अभी से समय में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार में से एक है।

Maruti Suzuki Wagon-R EV जापानी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक गाडी होगी जिससे 2018 में सबसे पहले दिखाया गया था। कंपनी का दावा है की ये इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत ₹10 लाख से काम रखेंगे और साथ ही इसमें 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज भी मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च के बाद काफी साड़ी कार कंपनियों को झटका लगेगा क्यूंकि Wagon-R एक बेहद कमाल की गाडी होने के साथ साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी भी है।
अगर बात करे इलेक्ट्रिक Maruti Suzuki Wagon-R के फीचर्स के बारे में तो इसमें सभी कमाल के फीचर्स मिलेंगे जैसे की टच स्क्रीन डिस्प्ले, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो प्ले, एलाय व्हील, पार्किंग सेंसर्स व कैमरा, क्लाइमेट कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, आटोमेटिक ट्रांसमिशन, डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट और LEC रियर लाइट जैसे सभी आधुनिक फीचर्स। अगर आपको एक बढ़िया इलेक्ट्रिक गाडी चाइये जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों को आराम से कर और साथ ही आपके लम्बे सफर पे आराम से लेजाए तो ये इलेक्ट्रिक गाडी आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन होने वाली है।