जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन: सेल्स रिपोर्ट

ये हैं जून में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन

जैसा की आप सब जांते हैं की मई में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन की सबसे ज्यादा बिक्री हुई थी और सेल्स का एक बढ़िया रिकॉर्ड बनाया था लेकिन पिछले महीने यानी जून में इसका बिलकुल उल्टा हुआ और अचानक से इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन की सेल में गिरावट आई। जून में इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल में 61% की गिरावट आई मई के मुकाबले। इसका कारन यह है की अब सरकार ने इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन पर मिल रही सब्सिडी को काम कर दिया है जिसके चलते अब सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक काफी महंगे हो गए हैं।

काफी भारी मात्रा में लोगों ने मई के महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद लिए थे क्यूंकि जून में सभी वाहन महंगे होने थे, ये भी एक कारण है की मई में सेल काफी ज्यादा हुई थी। मई में सेल काफी बढ़ने का ये नतीजा आया की अब जून में सेल काफी ज्यादा काम हो गई है। FAME-2 सब्सिडी में गिरावट होने के कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट पर भारी असर आएगा।

जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 ई-स्कूटर

E-Scooter
E-Scooter

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जून में भी ओला ही पहले स्थान पर रही। ओला पिछले दो सालों से पहले स्थान पर ही है, इसके बढ़िया फीचर, डिज़ाइन, मोटर व बैटरी के कारण। वही दूसरे स्थान पर आती है TVS। आइये देखते हैं जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक को।

S.No.ब्रांडमई सेलजून सेल
1.Ola Electric28,629 यूनिट17,552 यूनिट
2. TVS Motors20,398 यूनिट7,791 यूनिट
3.Ather Energy15,407 यूनिट4,540 यूनिट
4. Ampere Energy10790 यूनिट3,038 यूनिट
5. Bajaj Chetak10064 यूनिट2,969 यूनिट
6.Okinawa AutoTech2,907 यूनिट2,615 यूनिट
7.Hero Electric2,857 यूनिट1,595 यूनिट
8.PUR Energy509 यूनिट820 यूनिट
9.Joy E-Bike363 यूनिट438 यूनिट
10.Okaya EV3,876 यूनिट425 यूनिट

जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली ई-बाइक

Ultraviolette
Ultraviolette

देश में अब लोग धीरे धीरे ई-व्हीकल की तरफ आकर्षक हो रहे हैं व अब ICE को लेना काम पसंद किया जाने लग रहा है। इसका कारण ये है की अब जो ई-बाइक व स्कूटर मिलते हैं उनमे एक से बढ़ कर एक फीचर के साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी मिलने लगी है। आइये देखते हैं पांच सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक।

S.No.ब्रांडमई सेलजून सेल
1.Revolt Motor577 यूनिट711 यूनिट
2.Tork Motor210 यूनिट44 यूनिट
3.Ultraviolette 25 यूनिट41 यूनिट
4.Kabira Mobility12 यूनिट14 यूनिट
5.Hop Electric13 यूनिट11 यूनिट