Avera Retrosa इलेक्ट्रिक स्कूटर
आज के सम्य में भारत में काफी सारे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे न केवल बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है बल्कि बढ़िया फीचर भी आ जाते हैं। अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा खरीदने लगे हैं क्यूंकि इनको चलाना काफी सस्ता पड़ता है व ये एक बढ़िया कीमत पर मिल जाते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Avera Retrosa इलेक्ट्रिक स्कूटर। इस स्कूटर में आपको 140 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है व इसे चलाना बोहोत सस्ता है ये स्कूटर मात्र 10 पैसे प्रति किलोमीटर की खर्चे पर चलता है।
परफॉरमेंस व रेंज

इस नाने Avera Retrosa इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 4500W की पावरफुल BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है 3.4kWh की लिथियम-आयन बैटरी। स्कूटर अपनी पावरफुल मोटर व बैटरी की मदत से देता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 140 किलोमीटर की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस स्कूटर की राइडिंग क्वालिटी काफी बढ़िया है क्यूंकि इसमें आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिल जाते हैं वहीं पिच की तरफ ड्यूल शॉक अब्सॉरबेर जिनके साथ ये काफी कम्फर्ट देता है। ये एक एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको सभी प्रकार के एडवांटेज मिल जाते हैं।
एडवांस फीचर व टेक्नोलॉजी
Avera Retrosa इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जिनकी मदत से ये एक प्रीमियम लुक देता है। इस स्कूटर में मिलती है एक बढ़िया डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, USB चार्जर, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल व और भी काफी सारे फीचर। इसमें आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है जो स्कूटर को मात्र 3.5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये स्कूटर एक काफी बढ़िया डिज़ाइन व फीचर वाला है जिसको आप अपने दिन प्रतिदिन के कामों के लिए आज ही खरीद सकते हैं।
मिलता है किफायती कीमत व EMI पर
इस नए व शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹88,500 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती है ₹1.28 लाख रुपए तक। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹20000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹3500 रूप की किस्त देनी होगी हर महीने। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देगा।
यह भी देखिए: OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है इतना खर्चा