इलेक्ट्रिक स्कूटर Sales Report अप्रैल 2023, OLA ने दी सबको मात

Electric Scooters Sales Report April 2023

भारत में हर महीने इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं पेट्रोल के मुकाबले। अभी के इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले के मुकाबले काफी शानदार हैं। अब इसमें आपको कमाल की रेंज के साथ साथ धांसू फीचर्स भी मिलते हैं। अभी के इलेक्ट्रिक स्कूटर 170 से 200 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम हैं और इनकी टॉप स्पीड भी अब 110 किलोमीटर तक जा सकती है।

अगर बात करे अभी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के फीचर्स के बारे में तो इनमे काफी आधुनिक व बढ़िया टेक्नोलॉजी के फीचर्स देखने को मिलते हैं। इनमे आपको देखने को मिलेंगे टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर्स, LED व प्रोजेक्टर लाइट, मोबाइल चार्जर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, फ़ास्ट चार्जर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे सभी आधुनिक फीचर्स।

टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर की Sales Report

Ather Electric Scooter
Ather Electric Scooter

आज हम बात करने जा रहे हैं अप्रैल 2023 में बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स रिपोर्ट के बारे में और देखेंगे की किस कंपनी ने कितने स्कूटर बेचे और कितनी बढ़ोतरी या गिरावट करि पिछले महीने के मुकाबले। इस महीने भी OLA इस पहले नंबर पर आता है और अगर देखा जाए तो बजाज चेतक ने काफी बढ़िया तरक्की करी है पिछले साल के मुकाबले। आइये देखते हैं अप्रैल 2023 में बिकने वाले टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स रिपोर्ट।

इलेक्ट्रिक स्कूटरमार्च 2023 सेलअप्रैल 2023 सेल
OLA Electric21,389 यूनिट21,845 यूनिट
TVS Motor16,454 यूनिट8,727 यूनिट
Ampere 9344 यूनिट8,316 यूनिट
Ather Energy12,167 यूनिट7,737 यूनिट
Bajaj Chetak4,542 यूनिट4,008 यूनिट
Hero Electric6,640 यूनिट3,329 यूनिट
Okinawa4,201 यूनिट3,216 यूनिट
Okaya EV1,720 यूनिट1,562 यूनिट
Kinetic Green1,591 यूनिट848 यूनिट
Bgauss Auto781 यूनिट770 यूनिट

इस महीने सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है OLA इलेक्ट्रिक का जिन्होंने 456 स्कूटर ज्यादा बेचे हैं पिछले महीने के मुकाबले और यह कंपनी पिछले सालों से पहले नम्पेर पर ही आती है। अगर बात करे TVS की तो इस महीने सबसे ज्यादा गिरावट मिली है इस कंपनी को जिसमे इनकी सेल 50% तक निचे आ गई है और इससे के साथ साथ Ather और Hero की सेल में भी काफी गिरावट देखने को मिली है।

भारत में अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा लेना पसंद कर रहे हैं जिसके चलते कंपनियों में काफी कम्पटीशन हो गया है। इस कम्पटीशन के चलते हर एक कंपनी काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी लाने में लगी हुई है ताकि उनकी स्कूटर की सेल बढ़ सके। साथ ही अभी के समय में काफी सारे नए स्टार्टअप भी आ गए हैं तो अपने स्कूटर में कुछ अलग अलग चीज़े और आईडिया लगा रहे हैं मार्किट में अपनी चाप छोड़ने के लिए।