भारत में आज के समय में काफी सारे नए इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड आ गए हैं जो काफी बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस देता हैं। केवल नई ही नहीं बल्कि पुराणी से पुराणी कंपनी भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काम कर रही है क्यूंकि अब आने वाला ज़माना ई-व्हीकल का ही है। हालही में Lectrix ने भी अपना एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिसमे 1900w की मोटर व 90 किलोमीटर से अधिक की रेंज दी गई है। इस स्कूटर में आपको सभी बढ़िया फीचर मिल जाते हैं और वो भी किफायती कीमत पर।
मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है Lectrix EV LXS जो की अब हालही में ही लांच हुआ था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया डिज़ाइन के साथ परफॉरमेंस भी बढ़िया मिलती है। इसमें आती है 1900w की BLDC हब मोटर जो 12 NM का टार्क निकालती है व स्कूटर को 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेका जाती है। इसी के साथ इसमें मिलती है 48 V / 40 Ah की लिथियम-आयन बैटरी जो 90 किलोमीटर तक की रेंज देना में सक्षम है। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको मिलेगा फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 3 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा।
मिल जाते हैं आधुनिक फीचर
Lectrix EV LXS में आपको मिलेंगे काफी सारे आधुनिक फीचर जो इसे एक प्रीमियम टच देता हैं। इस स्कूटर में आपको मिलेगा एक बढ़िया डिजिटल मीटर, कॉम्बी ब्रेकिंग, फ़ास्ट चार्जर, बैटरी कंडीशन मीटर, मोबाइल एप्लीकेशन, 155 kg लोडिंग कैपेसिटी, रिमूवेबल बैटरी, LED लाइट, USB चार्जर व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। यह एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है अगर आप एक दिन प्रतिदिन के काम के लिए किफायती व्हीकल चाहते हैं तो।
कीमत व EMI प्लान
Lectrix EV LXS इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत शुरू होती है ₹91,253 रुपए से जिसके बाद आपको ₹4065 रुपए का बिमा करवाना होगा। इस ई-स्कूटर की ऑन-रोड कीमत आपको पड़ जायगी ₹95,317 रुपए जो की काफी अछि कीमत है इस तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹10,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹2,741 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमाहिने अगले 36 महीनो तक।
ये भी देखिए: जानिये कितनी है Ola के नए कर्मचारी Bijlee की तनख़्वाह