लांच हुए Electric E1 ASTRO PRO और E1 ASTRO PRO 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑप्शन हैं जिनमे कमाल की फीचर व परफॉरमेंस देखने को मिलती है। Electric One ने अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये E1 Astro Pro व E1 Astro Pro 10। ये स्कूटर 200 किलोमीटर से अधिक रेंज के साथ लांच हुए जो अभी लगभग सबसे ज्यादा है। कंपनी ने इन स्कूटर को किफायती कीमत पर लांच किया जिनमे बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर भी डाले। आइये जानते हैं इन दोनों स्कूटर के बारे में व देखते हैं क्या होगी इनकी कीमत।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Astro EV स्कूटर का डिज़ाइन काफी बढ़िया है जो भारतीय बाजार के हिसाब से बनाया गया है। इस स्कूटर में बढ़िया परफॉरमेंस के साथ बिल्ट-क्वालिटी भी काफी बढ़िया दी है। इसमें आपको मिलती है एक 2400W पावर की मोटर जो स्कूटर को 0 से 40 km/h की स्पीड केवल 2.99 सेकंड में दे देती है व इसकी टॉप स्पीड है 65 किलोमीटर प्रतिघंटा।
ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस व टॉप स्पीड मानी गई है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के एडवांस Adventure S बैटरी पैक के साथ ये स्कूटर 200 किलोमीटर से अधिक रेंज देने में सक्षम है। इस स्कूटर में आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर का इस्तेमाल किया गया है जैसे की NFC और स्मार्ट कार्ड टेक्नोलॉजीज, जिनकी मदत से आप स्कूटर को ON/OFF और राइड शेयरिंग चॉइस का ऑप्शन भी दे सकते हैं।
रेंज | 200km+ |
टॉप स्पीड | 65kmph |
0-40 km/h | 2.99 सेकंड |
मोटर | 2400W |
कीमत | ₹99,999-₹124999 |
Electric One Energy के फाउंडर व सीईओ अमित दास ने कहा – “इलेक्ट्रिक वन अपनी शुरुआत से ही ईवी रिटेल क्षेत्र में अग्रणी रहा है, और अब, दुनिया भर में एस्ट्रो श्रृंखला की जबरदस्त प्रतिक्रिया और स्वीकृति के साथ, हमें इन-हाउस वर्ल्ड के सहयोग से इसे भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। मानेसर गुड़गांव में क्लास मैन्युफैक्चरिंग सेटअप और वैश्विक स्तर पर अग्रणी आपूर्तिकर्ता। ईवी का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है, और हम हर भारतीय को उच्च गुणवत्ता, पैसे के बदले मूल्य वाला प्रस्ताव पेश करने के लिए खुद को सर्वोत्तम स्थिति में पाते हैं। हमारी अखिल भारतीय उपस्थिति के साथ, हमें यकीन है कि हम अपने ग्राहकों को विश्व स्तरीय बिक्री उपरांत सेवा प्रदान करने में सक्षम होंगे।”
कीमत
ये नया Electric One इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल पांच कलर ऑप्शन के साथ आता है जिनमे शामिल हैं रेड बेर, ब्लेज़ ऑरेंज, एलिगेंट वाइट, मैटेलिक ग्रे, और रेसिंग ग्रीन। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹99,999 रुपए एक्स-शोरूम से लेकर और जाती है ₹124999 रुपए तक। ये एक काफी किफायती कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
अभी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर गुजरात, उत्तर प्रदेश तमिल नाडु, वेस्ट बंगाल, और असम के शहरों में मिलेगा लेकिन कुछ समय बाद कंपनी इसे 20 से अधिक शहरों में इसके 100 से ज्यादा शोरूम खोलने जा रही है। कंपनी इस स्कूटर को नेपाल व श्री लंका में भी बेचने को सोच रही है। ये कंपनी अभी 20 से अधिक देशों में अपना कारोबार करती है जिनमे शामिल हैं जर्मनी, ऑस्ट्रिया, नेदरलॅंड्स, स्पेन, इटली, टर्की, इंडोनेशिया व और भी काफी सारे।
यह भी देखिए: Techo Electra Emerge इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹1,600 की EMI पर