TVS iQube है अब भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला इ-स्कूटर
प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों में से एक TVS मोटर भी है जिनका iQube e-स्कूटर सबसे शानदार व लक्ज़री माना गया है। इस स्कूटर में आपको सभी एडवांस फीचर व कमाल की परफॉरमेंस देखने को मिलते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर को एक हाई लेवल स्केल पर डिज़ाइन किया है जिसमे स्ट्रांग बॉडी व हाई क्वालिटी सस्पेंशन आते हैं। आइये जानते हैं क्या है इस स्कूटर की परफॉरमेंस व कितनी रहने वाली है TVS iQube की कीमत।
मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

iQube स्कूटर अभी केवल दो वैरिएंट में आता है एक स्टैंडर्ड व दूसरा S। इस स्कूटर में आपको मिलती है 4.4kW हब-माउंटेड BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है 2.25kWh लिथियम-आयन बैटरी। iQube अपनी मोटर के साथ देता है 140NM का टार्क व 78 km/h की टॉप स्पीड जो की काफी बढ़िया मानी गई है। ये e-स्कूटर जीरो से 40 की स्पीड केवल 4.2sec में पकड़ लेता है। वही अगर रेंज की बात करे तो इसकी बैटरी एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 103 km की रियल टाइम रेंज। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है जो इसे मात्र 5.24 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
मिलते हैं एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर
iQube e-स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम व आधुनिक ई-स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 7″की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसमे आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको मिलता है Bluetooth, WiFi, म्यूजिक प्लेयर, GPS व स्कूटर के सभी अपडेट iQube में दिए गए हैं बढ़िया एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर व डिस्क ब्रेक जो इसे बढ़िया सेफ्टी देंगे। स्कूटर में सभी प्रकार की LED का इस्तेमाल किया गया है जो स्कूटर को काफी प्रीमियम लुक देती हैं।
जानिए कीमत व EMI प्लान
iQube स्कूटर दो वैरिएंट में आता है एक स्टैंडर्ड व दूसरा S, जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,33,400 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती है ₹1,48,000 रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। iQube का मुकाबला S1 Pro, Ather 450S व 450X Gen-3 और Simple Energy के साथ होता है। इस स्कूटर को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹40,000 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2,200 रुपए की क़िस्त देनी होगी प्रतिमहिने अगले 5 साल तक।
यह भी देखिए: 205km रेंज के साथ लांच हुआ ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर