Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का सबसे प्रीमियम व स्ट्रांग बिल्ट क्वालिटी का इ-स्कूटर है जिसकी पूरी बॉडी मेटल शीट से बानी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी प्रीमियम फीचर व हाई-परफॉरमेंस मिलती है जो इसे एक बढ़िया इ-स्कूटर बनाता है। इस बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको मिलेगा ₹15,000 रुपए तक का डिस्काउंट। ये ऑफर कर्नाटक और तमिल नाडु में लागू होगा। डिस्काउंट के बाद स्कूटर की कीमत ₹1.15 लाख रुपए एक्स-शोरूम हो जाएगी। इन दो स्टेट के आलावा इस इ-स्कूटर की कीमत जैसी थी वैसी ही रहेगी और ये डिस्काउंट भी केवल तब तक लागू होगा जब तक स्कूटर का स्टॉक खत्म नहीं हो जाता।
फीचर व परफॉरमेंस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है एक बड़ी डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको मिलेगा USB चार्जर, LED लाइट, DRL लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, फास्ट चार्जर, रिमोट स्टार्ट व किलेस्स एंट्री जैसे सभी आधुनिक फीचर। ये एक आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है।
नए Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है बढ़िया मोटर व बैटरी पैक जो इसे एक हाई परफॉरमेंस स्कूटर बनाता है। इसमें आपको मिलती है एक 4.2kW पीक पावर निकालने वाली इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है एक 2.9kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी के साथ ये इ-स्कूटर निकालता है 108 किलोमीटर कि रेंज व जाता है 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। साथ ही इसमें आपको मिलेगा एक फास्ट चार्जर जो इसे सिर्फ 5 घंटों में पूरा चार्ज करता है।
डिस्काउंट व कीमत
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर कि कीमत अभी केवल दो राज्यों में घाटी है कर्नाटक और तमिल नाडु और वो भी जब तक दोनों स्टेट में स्टॉक खत्म नहीं होता। इसपर आपको ₹15000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद इसकी कीमत ₹1.15 लाख रुपए एक्स-शोरूम होने वाली है। इस इ-स्कूटर कि दूसरी स्टेट में कीमत है ₹1,30,581 रुपए जो कि एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के प्रीमियम व फ़ास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: 120km रेंज और हाई स्पीड के साथ ये स्कूटर मिलता है इतनी कम कीमत पर