दिल्ली की नई EV नीति में मिलेगा ई-व्हीकल के मालिकों व मैन्युफैक्चरर को बड़ा फायदा

Delhi New EV Policy 2023

दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की नीति को दोहराने का फैसला लिया और अब ये इस साल के आखिर तक ने ई-व्हीकल नीति लेका आ रहे हैं जिसमे इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों और मैन्युफैक्चरर को बड़ा फायदा होने जा रहा है। दिल्ली सरकार ने नई नीति की तयारी करी हुई है और वो अभी की नीति में और भी सुधार करेंगे जो की अगस्त 2023 में ख़तम होगी। ये नीति 2020 में आई थी इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल को बढ़ने के लिए और दिल्ली में कार्बन एम्मिशन को काम करने के लिए। आइए देखते हैं इस नई नीति में क्या बदलाव होने जा रहे हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबित, पिछली 2021 की नीति ने इसके लिए निर्धारित लक्ष्य का लगभग 86% पूरा किया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए नीति के प्राथमिक उद्देश्यों में से एक यह है कि दिल्ली में चार ऑटोमोबाइल में से कम से कम एक वर्ष 2024 तक इलेक्ट्रिक होगा। जब लोगों ने पेट्रोल व डीजल के वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलना शुरू किया, तो खरीदे गए अधिकांश वाहन तिपहिया और चौपहिया वाहन थे।

DTC Electric Bus
DTC Electric Bus

सरकार ने एक नई इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति के माध्यम से राजधानी में EV के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के बारे में सोचा है, जिससे वहां व्यक्तिगत EV स्वामित्व में वृद्धि होगी। क्योंकि दिल्ली में व्यक्तिगत EV का हिस्सा बहुत कम है, यानी केवल 3%। दिल्ली EV विभाग के CEO एन. मोहन के बयान के अनुसार, “हम मूल उपकरण निर्माताओं, डीलरों, ग्राहकों और विशेषज्ञों से राय लेने के लिए हितधारक बैठकें शुरू करेंगे कि पॉलिसी में क्या अपडेट किया जा सकता है और कैसे लक्ष्यों को वास्तविक रूप से देखा जा सकता है। हम जानते हैं कि निजी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इलेक्ट्रिक किया जाएगा

दिल्ली सरकार चाहती है की वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट में हर वाहन को इलेक्ट्रिक में बदल दे, जिसके चलते ये माना जा रहा है की 2025 के आखिर तक दिल्ली में 8000 नई इलेक्ट्रिक बस आ जाएगी। सरकार ये भी चाहती है की ये सरकारी वाहन व डिलीवरी वाहन को भी 2025 के आखिर तक इलेक्ट्रिक में बदल दें जिस से दिल्ली में प्रदुषण में काफी रहत मिलेगी।

4000 नए चार्जिंग स्टेशन लगाने का फैसला

दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल डिपार्टमेंट के मुताबित ये आने वाले कुछ ही समय में 4000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन बना देंगे। अभी के समय में दिल्ली में केवल 300 इलेक्ट्रिक बस हैं जिनका आकड़ा अब बोहोत तेज़ी से बढ़ेगा और 2024 से आखिर तक ये 1500 हो जायगा। सरकार का मानना है की ये इन बस की गिनती को 8000 कर देंगे और सभी डीजल की बस को बदला जायगा। यह भी पढ़े: ये है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, देगी 200 KM की रेंज