MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार
भारत में आज एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक वेह्किले के ऑप्शन है जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। इलेक्ट्रिक व्हीकल पेट्रोल के मुकाबले काफी किफायती होते हैं जो कम खर्चे में बढ़िया परफॉरमेंस निकालते हैं। टाटा मोटर के बाद अब MG ने भी अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल काफी बढ़ा दी है नए मॉडल को लांच कर के। कुछ महीने पहले MG मोटर ने अपनी सबसे कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार को लांच किया जिसका नाम है Comet EV। इस गाडी में बढ़िया फीचर के साथ परफॉरमेंस भी बढ़िया मिली व कंपनी ने इसकी कीमत को भी किफायती रखा। आइये जानते हैं इस गाडी की साड़ी ख़ास बातें।
देती है बढ़िया परफॉरमेंस

MG Comet इलेक्ट्रिक कार में आपको तीन वैरिएंट मिलते हैं जिनमे बैटरी व मोटर का केवल एक ऑप्शन है। इसमें आपको मिलती है 17.3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक व एक पावरफुल मोटर। इस बैटरी व मोटर की मदत से Comet EV देती है 230 किलोमीटर की बढ़िया रेंज और 41bhp की पावर व 110NM का टार्क। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है जिसके साथ कॉमेट 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड आराम से पकड़ती है। इस गाडी के साथ आपको एक 3.3kW का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है जो गाडी को 7 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है व 10 से 80% चार्ज 5 घंटों में। ये एक बढ़िया गाडी है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में सबसे बढ़िया रहने वाली है अपने कॉम्पैक्ट साइज के कारण।
मिलते हैं आधुनिक फीचर
नई MG Comet EV में आपको मिलेंगे एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक लक्ज़री व प्रीमियम कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार बनाते हैं। इसमें आती है एक 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आप जीपीएस, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, रिवर्स कैमरा व काफी सारे ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले भी मिलती है जिसमे गाडी के सभी अपडेट मिलते हैं।
Comet इलेक्ट्रिक में आपको सेफ्टी भी बढ़िया मिलती है इसके ड्यूल एयर बैग, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा और बढ़िया फीचर के कारण। इस गाडी में आता है आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, स्टीयरिंग कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, पावर विंडो, LED लाइट, LED प्रोजेक्टर लाइट, व और भी काफी सारे फीचर। इस गाडी में चार लोगों की बढ़िया सीटिंग है व ये काफी बढ़िया डिज़ाइन के साथ आपको सभी प्रकार की सुविधा देती है।
कीमत व EMI प्लान
MG Comet EV के कुल तीन वैरिएंट आते हैं पेस, प्ले व पुश। इसकी कीमत शुरू होती है ₹8.93 लाख ऑन-रोड से, जो जाती है ₹12.13 लाख रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक कार के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹1,75,055 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर क्र जिसके बाद आपको मात्र ₹15,259 रुपए की EMI देनी होगी हर महीने अगले 5 साल तक। ये एक बढ़िया गाडी है आपके लिए अगर आपको शहर में चलने के लिए एक EV चाइये तो।
यह भी देखिए: 125km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक मिलेगी किफायती कीमत पर