भारत का सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, देगा 333 KM की रेंज

Brisk EV ने किया सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देगा 333 KM की रेंज

भारत में दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में टक्कर बढ़ती ही जा रही है। हालही में काफी नए स्टार्टअप आये हैं जिन्होंने कुछ अलग टेक्नोलॉजी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने शुरू कर दिया है। कुछ स्कूटर कंपनी जैसे OLA काफी आधुनिक और पावरफुल स्कूटर बनता है और वो भी काफी अछि रेंज के साथ। लेकिन अब आ गया है बिलकुल नया Brisk EV स्कूटर जो देगा कमाल की रेंज और पावर। इस नए स्कूटर में काफी अछि टेक्नोलॉजी के साथ साथ एक से बढ़ कर एक फीचर भी दिया है।

यह कंपनी अभी दो स्कूटर बना रही है जिनका नाम है Origin और Origin Pro, दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को हालही में वर्तुळ रियलिटी के साथ हैदराबाद के ऑटो शो में दिखाया गया था। कंपनी ने अपना सबसे ज्यादा रेंज देना वाला स्कूटर लॉन्च किआ जिसकी रेंज 333 किलोमीटर की है। आज हम इस आर्टिकल में Origin और Origin Pro स्कूटर के बारे में बात करने जा रहे हैं की क्या है इसमें ख़ास और क्यों है इसकी इतनी रेंज।

Origin Pro रेंज, स्पीड, मोटर और फीचर्स

एक चीज़ जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दूसरे किसी भी स्कूटर से अलग रखती है की यह Brisk EV भारत में स्क्रैप से बना है और अभी तक के किसी भी स्कूटर से ज्यादा रेंज देता है। Brisk EV Origin Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार पूरा चार्ज करने पर 333 किलोमीटर की रेंज देता है और 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ। 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है। Origin Pro की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है जो की एक काफी बढ़िया बात है।

बैटरी 4.8kWh+2.1kWh
रेंज333 km
मोटर5.5kW पीक, 2.1kW नॉमिनल
टॉप स्पीड85 km/h
0-40 km/h3.3 Sec

Origin रेंज, स्पीड, मोटर और फीचर्स

वही दूसरा स्कूटर बेस मॉडल है जिसका नाम Origin है। ये स्कूटर पूरा चार्ज होने पर 175 KM की रेंज देता है जो की OLA के मुकाबले का स्कूटर माना गया है। यह स्कूटर 0 से 40 की स्पीड 5 सेकण्ड्स में पकड़ता है और इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा राखी गई है। दोनों ही स्कूटर्स में काफी अचे फीचर्स दिए गए हैं और इनकी कीमत भी माध्यम दर की ही राखी गई है। ये स्कूटर अक्टूबर 2023 तक लॉन्च हो जैंगे जिनकी बुकिंग आप ऑनलाइन कर सकते हैं

बैटरी
रेंज175 km
मोटर
टॉप स्पीड65 km/h
0-40 km/h5.0 Sec

लॉन्च और कीमत

ओरिजिन और ओरिजिन प्रो दोने इलेक्ट्रिक स्कूटर अक्टूबर 2023 में लॉन्च होंगे जिनकी बुकिंग आप कंपनी की वेबसाइट पर जा के कर सकते हैं। उम्मीद है की इन दोनों स्कूटर की कीमत 1 लाख 50 हजार तक राखी जायेगी। देखिए: भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, 150 KM की देगी रेंज