Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा ₹3,762 की EMI पर

अभी के समय में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल ला रही हैं व काफी साड़ी नई ब्रांड भी आ गई हैं जो आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ ई-व्हीकल बना रही हैं व लोगों को अब ये काफी पसंद आने लगे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले काफी बढ़िया माने गए हैं इनकी बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर के कारण और सबसे मुख्या बात की ये खरीदने व चलने में बोहोत किफायती हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Bounce Infinity E1। ये स्कूटर किफायती कीमत व बढ़िया परफॉरमेंस के साथ मिलता है।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Bounce Infinity E1
Bounce Infinity E1

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी 1500w पावर की BLDC मोटर व 48V39Ah लिथियम-आयन बैटरी। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये ई-स्कूटर जाता है 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देता है 85 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर। इसमें आपको एक नॉमिनल चार्जर मिलेगा जो स्कूटर को केवल 6 घंटों में चार्ज कर देगा। यह एक अच्छी परफॉरमेंस है इस बजट के इलेक्ट्रिक स्कूटर के हिसाब से। ये स्कूटर अपनी BLDC मोटर के साथ 83 NM का टार्क निकालने में सक्षम है जो इसे जीरो से 40 के स्पीड केवल 8 सेकंड में दे देती है।

फीचर

अगर बात करे Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की तो इसमें आपको काफी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक व आधुनिक बनती हैं। इसमें आपको मिलेगा बड़ा डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, रिमोट ट्रैकिंग, ड्रैग मोड, रिवर्स मोड, क्रूज कण्ट्रोल, एंटी-थेफ़्ट मोड, टो अलर्ट व और भी बढ़िया फीचर। इसमें आपको LED लाइट के साथ एलाय व्हील भी मिल जाते हैं जो इसे और भी प्रीमियम लुक देता है।

कीमत व EMI प्लान

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन-रोड कीमत पड़ती है ₹1,09,676 रुपए जो की ठीक ठाक कीमत है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹5,483 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹3,762 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमहिना अगले 36 महीनो तक। इस स्कूटर की कीमत थोड़ी ज्यादा है क्यूंकि इस बजट में आपको और भी काफी सारे स्कूटर मिल जायँगे जिनमे और भी ज्यादा फीचर व इस से बढ़िया परफॉरमेंस है जैसे की Ola S1 Air