BNC मोटर ने लॉन्च किये तीन नए किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल

BNC मोटर ने लॉन्च किये तीन सस्ते व किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल

Bharat New Energy कंपनी यानी BNC जिसको लोग पहला Boom मोटर्स के नाम से जानते थे। इन्होने अपने तीन नए इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च किया जो काफी बढ़िया लुक्स व फीचर्स के साथ आते हैं। इन्हे आपको एक बढ़िया रेंज, परफॉरमेंस व किफायती कीमत मिलेगी। ये तीनो इलेक्ट्रिक व्हीकल अगले साल की शुरुवात से मार्किट में उपलब्ध होंगे व इनकी बुकिंग इस साल के आखिर तक शुरू हो जायगी। आइये देखते हैं क्या है इन व्हीकल में ख़ास और कितनी होने वाली है कीमत।

1. Challenger S110

Challenger S110
Challenger S110

Challenger S110 एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है 3kW की BLDC हब मोटर जो स्कूटर को ७५ किलोमीटर प्रतिघंटे की तेज़ रफ़्तार देती है। साथ ही इसमें आ जाती है 2.1kWh की ETROL 40 detachable बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 90 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के फ़ास्ट चार्जर के साथ आप इस स्कूटर को केवल दो घंटों में पूरा चार्ज कर सकते हैं। कंपनी ने इस ई-स्कूटर की शुरुवाती कीमत राखी है ₹1,17,999 रुपए एक्स-शोरूम।

2. Boss NR150 Electric Bike

Boss NR150 Electric Bike
Boss NR150 Electric Bike

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको काफी पावरफुल BLDC हब मोटर मिलती है जो 7.2 kW की पावर निकलने में सक्षम है। इस मोटर की मदत से ये ई-बाइक 110 किलोमीटर की टॉप स्पीड पकड़ती है व जीरो से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार केवल 6 सेकंड में पकड़ लेती है। इसमें आपको मिलेगी 4.2 kWh की रिमूवेबल बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 160 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इस ई-बाइक की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है ₹1,59,999 रुपए जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इतनी बढ़िया परफॉरमेंस वाली ई-बाइक के लिए।

3. Perfetto Electric Scooter

Perfetto Electric Scooter
Perfetto Electric Scooter

अब बात करते हैं इनके बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर की जिसमे आपको मिलेगा साइड माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर जो देती है 3kw की पीक पावर। इस मोटर की मदत से ये ई-स्कूटर जाता है 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। इसमें आपको मिलती है 2.1 kWh की रिमूवेबल बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 80 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है ₹1,32,999 रुपए