BMW i5 Electric Sedan
अभी के समय में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ ज्यादा आकर्षित है पेट्रोल व डीजल के मुकाबले और सभी एक से बढ़ कर एक नई गाडी, बाइक व स्कूटर लॉन्च कर रहे हैं। आज BMW ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च कर दिया जिसका नाम है i5। यह इलेक्ट्रिक सेडान BMW की 5 सीरीज प्लेटफार्म पर बानी है जो की पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी। जर्मन कंपनी इस गाडी पर काफी लम्बे समय से काम कर रही थी और अब ये लॉन्च हो चुकी है। यह i5 दो तरह के वैरिएंट में आई है M60 xDrive और eDrive 40। ये दोनों वरियन अलग अलग तरह के ग्राहकों के लिए है एक जो स्पोर्ट्स चाहते हैं और दूसरा जिनको कम्फर्ट चाइये। आइये देखते हैं क्या हैं इस नई इलेक्ट्रिक लक्ज़री गाडी में ख़ास बातें और क्या होने वाली है कीमत।
BMW i5 मोटर और परफॉरमेंस

इस नई BMW i5 में आपको मिलते हैं दो पॉवरट्रेन ऑप्शन जिनमे एक होगा रियर व्हील ड्राइव eDrive40 और दूसरा होगा आल व्हील ड्राइव M60 xDrive। जो रियर व्हील ड्राइव वाला वैरिएंट है eDrive40 ये निकालेगा 340 हार्सपावर और 430 NM का बढ़िया टार्क। जिसकी मदत से ये गाडी की जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार पर लेके जायगा केवल 6 सेकंड में और 193 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पर। वहीं इसका आल व्हील ड्राइव मॉडल M60 xDrive में मिलेगी वही पीछे वाई मोटर लेकिंग साथ में एक ओर आगे की तरफ जिसका मतलब इस वैरिएंट में होंगी दो इलेक्ट्रिक मोटर। इसकी आगे वाली छोटी इ-मोटर से मिलेगी 259 हार्सपावर और 365 NM का टार्क जिसके बात इसकी टोटल पावर मिलेगी 601 हार्सपावर ओर 820 NM का टार्क। इसकी मदत से ये जीरो से 100 की स्पीड केवल 3.8 सेकंड में पकड़ लेगी ओर 230 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड।
BMW i5 की बैटरी और रेंज
इस लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाडी में आपको मिलता है स्टैंडर्ड 81.2kWh lithium-ion बैटरी जिसकी मदत से eDrive40 देती है 497-582 की ड्राइविंग रेंज वहीं इसका बड़ा मॉडल M60 xDrive देता है 455-516 की रेंज WLTP साइकिल पर। i5 में आपको मिलेगा 11kW AC चार्जिंग फंक्शनलिटी, आप इसे 22kW बढ़ा भी सकते हैं ज्यादा पैसा दे कर। इस गाडी का फ़ास्ट चार्जर केवल 30 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज करने में सक्षम है। इस गाडी की बढ़िया रेंज ओर फ़ास्ट चार्जर इसे ओर भी ख़ास बना देती है।
BMW i5 फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें सभी आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। इसमें आता है 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले, बाद वाला लिनक्स सॉफ्टवेयर पर आधारित नवीनतम बीएमडब्ल्यू आईड्राइव 8.5 ऑपरेटिंग सिस्टम चला रहा है और पहली बार गेमिंग और वीडियो फ़ंक्शंस की पेशकश कर रहा है। यह एक समान दिखने वाले भौतिक नियंत्रक के माध्यम से i7 के रूप में संचालित होता है जिसे केंद्र कंसोल पर रखा गया है। वास्तव में, संपूर्ण केंद्र कंसोल i7 से अपना डिज़ाइन उधार लेता है। इन्ही की साथ इसमें आता है एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, बूस्ट बटन स्टीयरिंग व्हील पर और ऐसे ही काफी अनोखे फीचर्स।
क्या होगी BMW i5 की कीमत
BMW i5 दो वैरिएंट में मिलती है एक है M60 xDrive और दूसरा eDrive 40। दोनों वैरिएंट काफी शानदार और लक्ज़री है। जर्मन कंपनी ने इस गाडी की भारत में अभी कीमत नहीं बताई है लेकिन उम्मीद की जा रही है की इसके बेस मॉडल की शुरुवाती कीमत होगी ₹1 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम जो की एक अछि कीमत है इतनी लुक्सुर और हाई परफोरमांस वाली गाडी के लिए। अगर आप एक लक्ज़री इलेक्ट्रिक सेडान चाहते हैं तो आपको इस गाडी के लिए जरूर रुकना चाइये। ये भी देखें: Tata Motors लॉन्च करने जा रही है ये 6 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां