Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹86,050
भारत में आज अथेर एनर्जी काफी बढ़िया मात्रा में इ-स्कूटर बेच रही है जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। आज हम बात करने जा रहे हैं Ather 450S पर मिल रहे दिवाली ऑफर के बारे में। इस मोके पर कंपनी अपने स्कूटर पर कमाल का ऑफर दे रही है व आप इसे मात्र ₹86,050 रुपए में घर ला सकते हैं। आइये जानते हैं इस स्कूटर व इसके ऑफर के बारे में पूरी डिटेल।
इस दिवाली मिलेगा कमाल का ऑफर

इस दिवाली नया Ather 450S 2.9 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है ₹1,32,500 रुपए एक्स-शोरूम, इस स्कूटर पर मिलेगा ₹5000 का फेस्टिवल बेनिफिट, ₹1500 रुपए का कॉर्पोरेट बेनिफिट, व Ather आपके पुरने दो पहिया वाहन की बढ़िया वैल्यू देगी जो की ₹40,000 भी हो सकती है, इसके बाद आप खरीद सकते हैं ₹86,050 रुपए में अपना नया Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर। इस ऑफर की जानकार अथेर एनर्जी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा दी जिसके बाद इन्हे काफी बढ़िया मात्रा में बुकिंग मिली।
जानिए परफॉरमेंस व रेंज
Ather Energy 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 5.4kW पावर निकालने वाली पावरफुल मोटर जिसके साथ जुडी है एक 2.9kWh लिथियम-आयन बैटरी। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी के साथ जाता है 90km/h की टॉप स्पीड तक व निकलता है 111km की IDC रेंज। ये एक बढ़िया रेंज व टॉप स्पीड है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं इसके साथ आपको एक बढ़िया चार्जर भी मिलता है जो इसे 8.25 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। एक एक एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों के लिए काफी बढ़िया रहने वाला है।
रेंज | 111 Km |
टॉप स्पीड | 90 Km/h |
वजन | 108 kg |
चार्जिंग टाइम | 8.25 Hrs |
हाइट | 780 mm |
पावर | 5,400 W |
फीचर व टेक्नोलॉजी
Ather Energy 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री लुक देते हैं। इसमें आपको मिलेगी एक 7″ की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें आ जाते हैं म्यूजिक प्लेयर व स्पीकर जिनमे आप गाने व इंजन की आवाज़ निकाल सकते हैं। ये एक बढ़िया स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, USB चार्जर व सभी फीचर मिल जाते हैं।
यह भी देखिए: OLA ने इस स्कूटर के लांच से उड़ा दिए सभी ब्रांड के होंश