मार्किट में मौजूद हैं बेकार बुलिट क्वालिटी के स्कूटर
भारत में आज के सम्य में काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे से कुछ स्कूटर बोहोत अच्छे हैं लेकिन कुछ स्कूटर को खरीद कर आप गलती कर सकते हैं। कंपनियों ने काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में उतारे हुए हैं जिनमे बोहोत सारे फीचर व बड़ी बड़ी बैटरी डाली हैं। कंपनी स्कूटर की कीमत को कम करने के चाकर में क्वालिटी पर ध्यान नहीं देती व ऐसे स्कूटर लम्बे सम्य तक नहीं चल पाते व इनकी बाद में कीमत भी अच्छी नहीं लगती। मार्किट में ऐसे काफी स्कूटर हैं जिनकी बिल्ट क्वालिटी बिलकुल भी बढ़िया नहीं है व ये स्कूटर खरीदने के 2 महीने बाद ही ख़राब होने लग जाते हैं। ये ब्रांड आपको बढ़िया सर्विस भी नहीं दे पाती व आपका पैसा ख़राब हो जाता है।
ओला लांच कर रही है किफायती कीमत के स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिनके स्कूटर लोग सबसे ज्यादा लेना पसंद करते हैं। लेकिन FAME-2 सब्सिडी के कटौती के बाद इनके स्कूटर की कीमत बढ़ गई थी। अब कंपनी किफायती कीमत पर अपने नए स्कूटर लांच करने जा रही है जिसका नाम है S1X। इस ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹89,999 रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होगी जो की काफी बढ़िया है। ये स्कूटर तीन वैरिएंट में लांच होगा जिसमे बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस मिलेगी।

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वैरिएंट में आता है S1X 2kW, S1X 3kW व S1X प्लस। इन स्कूटर में आती है 2700W की पावरफुल BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है एक 2kW लिथियम-आयन बैटरी बेस मॉडल में व 3kW लिथियम-आयन बैटरी मिड व टॉप मॉडल में। ये एक शानदार स्कूटर होने वाला है। S1X का बेस मॉडल जाता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देता है 91 किलोमीटर की बढ़िया रेंज वहीं इसके टॉप मॉडल देते हैं 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 151 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।
S1X में मिलते हैं बढ़िया फीचर
ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक 3.5-इंच की डिजिटल डिस्प्ले बेस मॉडल में वही 5 इंच की स्क्रीन S1X प्लस में। आप इस स्क्रीन से अपना मोबाइल कनेक्ट कर अपने कॉल व मैसेज के अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको मिलती है रिमोट स्टार्ट, LED लाइट, USB charger, telescopic suspension व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर।
कीमत
ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन वैरिएंट आते हैं जिनकी कीमत शुरू होती है ₹97,300 रुपए ऑन-रोड से जो जाती है ₹1,29,235 रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते है केवल ₹4,865 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹3,338 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 36 महीनों तक।
यह भी देखिए: सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक जो मिलेगी किफायती कीमत व EMI पर