घर लाएं ये इलेक्ट्रिक बाइक मात्र ₹3,200 रुपए की EMI पर

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक है सबसे किफायती

आज पूरी दुनिया में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पेट्रोल व डीजल को छोड़ इलेक्ट्रिक की तरफ जा रही हैं व हर दिन एक से बढ़ कर एक नई टेक्नोलॉजी व व्हीकल ला रहे हैं। आज भारत में काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक के ऑप्शन हैं जिनमे बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर मिलते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक बाइक की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Revolt RV 400। ये इलेक्ट्रिक बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकती है व ये अभी सबसे सस्ती बाइक है जिसमे आपको 150 किलोमीटर से अधिक रेंज व सभी हाई-एन्ड फीचर मिलते हैं। आइये जानते हैं क्या है इसमें ख़ास व कितनी रहने वाली है इसकी कीमत।

मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

Revolt RV 400 Electric Bike
Revolt RV 400 Electric Bike

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक में केवल दो वैरिएंट आते हैं जिसमे आपको मिलती है 3000W पावर की इलेक्ट्रिक मोटर जो देती है 5kW की पावर व 50NM का टार्क साथ ही ये मोटर जुडी है 3kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ जो इस बाइक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 150 किलोमीटर से अधिक रेंज। इस बाइक में आपको राइडिंग मोड भी मिल जाते हैं eco, नार्मल व स्पोर्ट्स जिनकी मदत से आप इस बाइक को अपनी जरुरत व मूड के हिसाब से चला सकते हैं। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक है जिसके साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जिसकी मदत से आप इसे 4.5 घंटों में पूरा चार्ज कर सकते हैं। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाली है।

पावर3000W
रेंज150km
टॉप स्पीड85km
चार्जिंग टाइम4.5 घंटे
वजन108kg
कीमत₹ 1,34,793

मिलते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको काफी बढ़िया व आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री लुक देते हैं। इस बाइक में आपको मिलती है एक बड़ी इंफोटेनमेंट TFT डिस्प्ले मिलती है जिसमे आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं व इसके बढ़िया फीचर का अनुभव ले सकते हैं। इसमें आपको म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, जीपीएस व और भी काफी फीचर दिए जाते हैं।

इस बाइक में USB चार्जर सहित सभी LED लाइट दी गई हैं जो इसे एक बढ़िया लुक देती हैं। RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में बढ़िया एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक भी दिए हैं जिनकी मदत से बढ़िया लुक व सेफ्टी दोनों मिलते हैं। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक है जो किफायती बजट में आती है।

कीमत व EMI प्लान

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत शुरू होती है ₹ 1,34,793 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती है ₹1,39,786 रुपए तक इसके स्पेशल एडिशन के लिए। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की आधुनिक इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6,739 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3,201 रुपए की क़िस्त देनी होगी हर महीने अगले 60 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। अगर आप भी एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल चाहते हैं तो ये आपके लिए एक शानदार ऑप्शन रहने वाला है।

यह भी देखिए: TVS iQube के सभी फीचर, कीमत व EMI प्लान