5 इलेक्ट्रिक बाइक जो जुलाई 2023 में बिकी सबसे ज्यादा

आज का समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का है व सभी ऑटोमोबाइल कंपनी एक से बढ़ कर एक नए ई-व्हीकल लांच कर रही हैं जिनमे न केवल बढ़िया फीचर आते हैं बल्कि कमाल की परफॉरमेंस भी मिलती है जो आपके पेट्रोल व्हीकल से ज्यादा है। देश में काफी बढ़िया बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक आ गई हैं जो आपके हर प्रकार के कामों के लिए सफल हैं। आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे देश में ५ सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक को।

ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक

Ultraviolette F77 1573640574 1

आज भारत में काफी सारे इलेक्ट्रिक बाइक के ऑप्शन हैं लेकिन सवाल ये है की इनमे से कोनसा ऑप्शन सबसे बढ़िया है। देश में सबसे ज्यादा बाइक Revolt Motors बेचता है वहीं सबसे पावरफुल बाइक ULTRAVIOLETTE बनाता है। और अगर बात करे सबसे सस्ती तो वो आपको Tork Motors देगा। आइये देखते हैं जुलाई 2023 किस कंपनी ने बेची कितनी बाइक और कोण आया टॉप 5 बेस्ट सेल्लिंग बाइक की लिस्ट में।

इलेक्ट्रिक बाइक ब्रांडजूनजुलाई
REVOLT MOTORS713484
TORK MOTORS4566
ULTRAVIOLETTE AUTOMOTIVE 4334
HOP ELECTRIC 1211
KABIRA MOBILITY 149

सबसे ज्यादा बिकती है Revolt RV400

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है Revolt RV400। इस ई-बाइक में आपको मिलता है 3.24 KWh लिथियम-आयन बैटरी पैक व 3000w BLDC हब मोटर। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक बाइक निकालती है 150 किलोमीटर की रेंज व 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। यह एक काफी बढ़िया ई-बाइक है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए बढ़िया रहेगी। वैसे लोग अगर ई-व्हीकल की बात आये तो इलेक्ट्रिक बाइक से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना ज्यादा पसंद करते हैं। Ola ने जुलाई में लगभग 20,000 यूनिट बेच दी और TVS ने अपने iQube की 10,000 जो की काफी बड़े आकड़े हैं इलेक्ट्रिक बाइक के मुकाबले।

ये भी देखिए: जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां