मई के महीने में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां, मारुती से स्कोडा तक

Top 10 Best Selling Cars In May 2023

मई 2023 के महीने में कुल 3,34,499 गाड़ियां बिकी जो की पिछले साल के मुकाबले 13% जयदा ग्रोथ है। पिछले साल मई 2022 में कुल 2,94,088 गाड़ियां बिकी थी। इस साल ये आकड़े एक अछि मात्रा से बढे हैं जिनमे हमेशा की तरह Maruti Suzuki पहले स्थान पर है जिसने इस साल 15% ज्यादा गाडी बेची पिछले साल के मुकाबले। वहीं Hyundai भी हमेशा की तरह दूसरे स्तर पर है जिसने इस मई 2023 में 48,601 यूनिट बेची जो की पिछले साल के मुकाबले 14% ग्रोथ है। Tata और Mahindra ने भी इस बार काफी अच्छा रिस्पांस दिया और मई में 45,880 यूनिट व 32,883 यूनिट बेची।

Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift

अगर बात करें कोरियाई कंपनी Kia की तो इन्होने कुछ खास ग्रोथ नहीं की है। ये केवल इस बार 0.3% ज्यादा गाड़ियां बेचने में सक्षम हुए। वही अगर बात करें Honda की तो इनका रिस्पांस इस बार सबसे ख़राब था और इनकी इस महीने 41% कम गाड़ियां बिकी जो की काफी ख़राब बात है। Toyota की Hycross आने से इनकी इस महीने काफी अछि सेल बढ़ी और इनको 89% ज्यादा सेल मिली मई 2022 के मुकाबले।

अब अगर बात करें जर्मन कंपनी Skoda और Volkswagen के बार में तो दोनों कंपनियां इस बार कम गाडी बेचने में सक्षम हुई और इन्हे 23% और 6% की गिरावट मिली। मई 2023 में सबसे बढ़िया ग्रोथ देना वाली कंपनियां हैं Mahindra, Nissan, Toyota और MG Motors। इन चार ऑटोमोटिव कंपनियों को सबसे ज्यादा ग्रोथ मिली पिछली मई के मुकाबले।

कार कंपनियांमई 2023 सेल
Maruti Suzuki1,43,708 यूनिट
Hyundai 48,601 यूनिट
Tata Motors45,880 यूनिट
Mahindra32,883 यूनिट
Toyota19,379 यूनिट
KIA18,766 यूनिट
MG Motors5,006 यूनिट
Honda4,660 यूनिट
Renault4,625 यूनिट
Skoda3,547 यूनिट
Volkswagen3,286 यूनिट
Nissan2,618 यूनिट

टॉप स्टोरी: Porsche ने डिजाईन किया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, देगा 128km की रेंज