5 सबसे ज्यादा रेंज देने वाले Electric Scooters

ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सबसे ज्यादा रेंज

भारत में पिछले एक साल से काफी अचे अचे इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुए हैं जिनमे न केवल अचे फीचर्स मिलते हैं बल्कि इसमें बढ़िया रेंज ऑफ़ टॉप स्पीड भी आती है। अगर किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में ज्यादा रेंज है और स्पीड भी काफी अच्छी है तो उसे दूर के सफर में लेजाना भी काफी आसान रहता है। आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसे पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो कमाल की रेंज देता हैं और इनमे टॉप स्पीड भी काफी बढ़िया देखने को मिलती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटररेंज
Gravton Quanta 320 KM
iVOOMi S1240 KM
OLA S1 Pro 181 KM
Vida V1 165 KM
Okinawa Okhi 90160 KM

1. Gravton Quanta

Gravton Quanta
Gravton Quanta

सबसे ज्यादा रेंज देना वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है Gravton Quanta। ये स्कूटर एक बार पूरा चार्ज करने पर 320 KM की रेंज देता है। इस स्कूटर में ड्यूल बैटरी हैं और ये एक बैटरी पर 150 KM की रेंज देता है। Gravton Quanta में 3kW की मोटर इस्तेमाल की गई है जिसके साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 172 NM का टार्क निकलने में सक्षम है। ये स्कूटर पूरा चार्ज होने में केवल 3 घंटे लेता है और अगर आप इसकी एक बैटरी को चार्ज करते हैं तो वो केवल 90 का समय लेगी। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा है और कीमत एक लाख एक्स शोरूम राखी गई है।

2. iVOOMi S1

iVOOMi S1
iVOOMi S1

दूसरा सबसे ज्यादा रेंज देना वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है iVOOMi S1, जो न केवल बढ़िया रेंज देता है बल्कि काफी किफाईटी और मजबूत भी है। इसमें 4.2 kWh की दो बैटरी दी गई हैं जिन्हे आप निकल कर भी चार्ज कर सकते हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार पूरा चार्ज करने पर २४० किलोमीटर की रेंज देता है जो की एक काफी अछि रेंज है। कंपनी इसकी बैटरी की तीन साल की वार्रन्टी भी देती है जो इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना देता है।

3. OLA S1 Pro

OLA S1 Pro
OLA S1 Pro

अगर हम बात करे OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के बारे में तो इसमें मिलती है 3.97 kWh की बैटरी जो देती है 181 KM की बढ़िया रेंज पूरा चार्ज होने पर। इस स्कूटर में काफी आधुनिफ फीचर्स दिया गए हैं जैसे की डिजिटल मीटर, रिमोट स्टार्ट, ब्लूटूथ, स्पीकर्स, मुलती हॉर्न, LED लाइट्स और पुश स्टार्ट। S1 Pro 10 कमाल के रंगों में मिलता है जिसका सिर्फ एक ही वैरिएंट है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में किसी भी तरह की मोटर या बेथ की आवाज़ नहीं आती और अन्य किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले ये सबसे काम आवाज़ वाला स्कूटर है।

4. Vida V1

Vida V1
Vida V1

अब आते हैं भारत के सबसे प्रचलित इलेक्ट्रिक स्कूटर पर। Vida व१ में मिलती है 3.44kWh बैटरी जिसकी मदत से ये स्कूटर 142 KM की रेंज निकालता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है जैसे की इसके ड्राइविंग मोड जिन्हे आप अपने जरुरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं। यह स्कूटर 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकता है।

5. Okinawa Okhi 90

Okinawa Okhi 90
Okinawa Okhi 90

Okinawa Okhi 90 में कमाल की 72V, 50 Ah क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। इस बैटरी को 3800 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जिस्से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 160 KM तक की रेंज देना में सक्षम है। ओर सिर्फ यही नहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 से 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है जो की एक कमाल की बात है। ऐसे मोटर, बैटरी ओर रेंज के साथ ये स्कूटर आपके लम्बे सफर के लिए काफी बढ़िया होने वाला है।

ये हैं भारत के 5 सबसे ज्यादा रेंज देना वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर।