Ather 450X Gen-3 इलेक्ट्रिक स्कूटर
अथेर एनर्जी भारत में तीसरी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है जिनके पास अभी दो प्रकार के इ-स्कूटर मौजूद हैं एक 450S व दूसरा 450X। ये दोनों स्कूटर काफी बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर के साथ आते हैं। अथेर एनर्जी के पास खुद का लिथियम-आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है जिसकी वजे से ये अपने इ-स्कूटर की कीमत व बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट को कम रख पाते हैं। अथेर एनर्जी का सबसे पावरफुल स्कूटर है 450X जनरेशन 3, इस स्कूटर में आपको लम्बी रेंज के साथ बढ़िया टॉप स्पीड भी मिलती है जिसके बाद ये लोगों को काफी पसंद आया।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो बैटरी ऑप्शन व आधुनिक फीचर। 450X इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं 5 वैरिएंट जिनमे आते हैं 6 प्रकार के कलर ऑप्शन। इस स्कूटर में दी गई है 3300W की पावरफुल BLDC हब मोटर जिसके साथ जुड़े हैं दो बैटरी ऑप्शन एक 3.7kWh लिथियम-आयन व दूसरा 2.9 kWh लिथियम-आयन। ये स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से देता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 150 किलोमीटर और 111 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये एक हाई-परफॉरमेंस इ-स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है।
मिलते हैं सभी प्रीमियम फीचर
Ather 450X जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेंगे सभी हाई-एन्ड फीचर जो इसे एक प्रीमियम व स्पोर्टी लुक देते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक 7 इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं व सभी अपडेट ले सकते हैं। इस डिस्प्ले में आपको मिलती है 2GB RAM व 16GB ROM जिसमे आप अपने मोबाइल का डाटा व गाने स्टोर कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको मिलता है जीपीएस, नेविगेशन, म्यूजिक प्लेयर व स्पीकर जिनमे आप गाने व इंजन की साउंड चला सकते हैं।

इस एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, सिंगल रियर शॉक अब्सॉरबेर, एलाय व्हील, फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, 12 इंच के टायर, 22 लीटर का बूट स्पेस, तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, हिल असिस्ट, फास्ट चार्जिंग, गाइड मि होम लाइट, ऑटो इंडिकेटर, OTA, रिमोट अनलॉक व स्टार्ट और पार्किंग असिस्ट जैसे सभी प्रीमियम फीचर। ये एक काफी आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको आप अपने रोजाना के कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
कीमत व EMI प्लान
Ather 450X जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं कुल 5 वैरिएंट जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,45,930 रुपए की शुरुवाती ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹1,75,400 रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी घर ला सकते हैं इस दिवाली केवल ₹40,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3000 रुपए की EMI देनी होगी हर महीने अगले 4 साल तक। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी बिल्ट क्वालिटी इस सेगमेंट में सबसे बढ़िया भी मानी गई है।
यह भी देखिए: ₹2300 की EMI पर मिलेगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक